इंडियन प्रीमियर लीग के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। टीम को इस दौरे पर टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए टीम पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। वह इस दौरे को लेकर कई अहम जानकारियां भी सामने आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे पर कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने जा रही है, तो वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में खेले कई खिलाड़ियों को इस सीरीज में छुट्टी हो सकती है। आइए जानते हैं कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया कैसी नज़र आ सकती है।
करुण नायर की वापसी
इंग्लैंड के मैदान पर रन बनाना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है। वहीं इस दौरे को लेकर कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे पर टीम इंडिया में करुण नायर की वापसी हो सकती है। बता दें, करुण नायर एक धांसू बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला था। इसके बाद वो लगातार टीम इंडिया से बाहर रहे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे पर उनकी वापसी संभव है।
हार्दिक भी टीम में लौटे
टीम इंडिया के धांसू ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी इस दौरे पर टीम के साथ नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने साल 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। वहीं अब माना जा रहा है कि इस दौरे पर वह टीम के साथ हो सकते हैं। हार्दिक के साथ ही इस दौरे पर अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है। अर्शदीप टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज हैं। खबरों की मानें तो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर – ये लेख संभावित है, इस दौरे को लेकर आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें : 1 ओवर में 6 छक्के, IPL में तूफानी शतक जड़ मचाया बवाल, जाने कौन है IPL का नया सुपरस्टार प्रियांश आर्य?