West Indies Test series: 5 मची की टेस्ट सीरीज़ में भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। बता दें इतिहास में भारत ने बर्मिंघम में पहली बार जीत दर्ज की है। वहीं मैच की बात करे तो भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 407 रन पर आउट कर 180 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
इसके अलावा भारत ने शुभमन गिल के शतक की मदद से दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी और कुल 607 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था।
ऐसे में 608 रनों का का पीछा करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी पांचवें दिन 271 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने जीत हासिल की।
अक्टूबर में आएगी वेस्टइंडीज की टीम
वहीं इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ के बाद भारतीय टीम एक बार फिर टेस्ट सीरीज़ खेलती दिखाई देगी। बस फर्क इतना होगा कि ये टेस्ट सीरीज़ भारत में खेली जायगी। बता दें इस सीरीज़ में टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। साथ ही बता दे यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के चक्र में ये सीरीज भारतीय टीम की पहली घरेलू सीरीज होने वाली है।
शुभमन गिल करेंगे कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के 2 टेस्ट मैचों की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए अभी से ही खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करना शुरु कर दिया है। बता दे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और कहा जा रहा है कि, ये लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। तो वहीं मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।
करुण नायर-प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं बाहर
मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा भी कुछ खिलाडी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। लेकिन अभी से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि करुण नायर-प्रसिद्ध कृष्णा इस टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो सकते है। ऐसा इस लिए क्यूंकि नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में बेहद ही खबर प्रदर्शन किया है, तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा है।
सरफराज खान को मिल सकता है मौका
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले बेहतरीन खिलाड़ी सरफराज खान को इस सीरीज के लिए चुना जा सकता है। याद दिला दे सरफराज को आखिरी मर्तबा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुना गया था और इसके बाद से ये बाहर चल रहे हैं। साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
West Indies Test Series का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 2 से 6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट- 10 से 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडिय, न्यू दिल्ली
West Indies Test Series के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सूदर्शन, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
Also Read: CSK में गए संजू सैमसन, तो ऋतुराज गायकवाड़ से कप्तानी छीन लेंगे एमएस धोनी, यहाँ समझें पूरा सच