Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

करुण नायर की वापसी, कोटियान को भी मौका, गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

करुण नायर की वापसी, कोटियान को भी मौका, गुवाहाटी टेस्ट के लिए India की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

India’s Team For Guwahati Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत मनमुताबिक नहीं रहा। टीम इंडिया को उम्मीद थी कि टर्नर पिच पर प्रोटियाज को ढेर कर देंगे लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया और दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली।

अब भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को हर हाल में जीत चाहिए होगी, तभी सीरीज बराबरी पर समाप्त होगी।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड हुआ घोषित

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारत (India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है। पहले टेस्ट के स्क्वाड की तुलना में दूसरे मैच के लिए कुछ अहम बदलाव भी खास कारणों से हुए हैं, जिनके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

नियमित कप्तान शुभमन गिल और स्पिनर कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है। वहीं, इनकी जगह करुण नायर और तनुष कोटियान को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की भी वापसी हुई है, जिन्हें कोलकाता टेस्ट के एक दिन पहले स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था।

शुभमन गिल की जगह करुण नायर को मिला मौका

दूसरे टेस्ट के लिए भारत (India) ने अपने स्क्वाड में शुभमन गिल की जगह करुण नायर को जगह देने का फैसला किया है। इसके पीछे अहम वजह गिल की गर्दन की इंजरी है। कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान गिल को गर्दन में इंजरी हो गई थी और उन्हें तुरंत रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। इसके बाद, उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। तभी से गिल के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। वहीं, अब उनके स्थान पर करुण नायर की एंट्री हो गई है।

करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप प्रदर्शन के बाद, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन इस बल्लेबाज ने फिर से रणजी ट्रॉफी में अपना जौहर दिखाया और अब तक 7 पारियों में 100.33 की औसत से 602 रन बना चुके हैं। इसी वजह से अब उन्हें गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है।

तनुष कोटियान ने भारत (India) के स्क्वाड में कुलदीप यादव को किया रिप्लेस

भारत (India) ने अपने स्क्वाड में दूसरे टेस्ट के लिए कुलदीप यादव के स्थान पर तनुष कोटियान को शामिल किया है। आप सोच रहे होंगे कि कुलदीप तो फिट थे, फिर उनकी जगह कोटियान क्यों आए हैं। तो बता दें कि कुलदीप की शादी होने वाली है और उन्होंने नवंबर के आखिरी सप्ताह में बीसीसीआई से छुट्टी का अनुरोध किया है। इसी वजह से वो शायद दूसरे टेस्ट का हिस्सा न रहें।

ऐसे में ऑलराउंडर तनुष कोटियान को रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिलने की संभावना है। तनुष का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ मैच में 8 विकेट झटके थे। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में अभी तक 42 मैचों में 125 विकेट झटके हैं, वहीं बल्लेबाजी में 2120 रन बनाए हैं।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत (India) की 15 सदस्यीय टीम

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडीक्कल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के लिए लेखक ने अपनी पसंद का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड बताया है, यह आधिकारिक नहीं है। 

FAQs

करुण नायर-तनुष कोटियान को किसकी जगह दूसरे टेस्ट के लिए भारत के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है?
करुण नायर-तनुष कोटियान को शुभमन गिल-कुलदीप यादव की जगह दूसरे टेस्ट के लिए भारत के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट कब से शुरू होना है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होना है।

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट मैच में कौन होगा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट? कोच गंभीर ने खोज लिया रणजी का सबसे तगड़ा बल्लेबाज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!