Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,4,4,4,4,4,4….फॉर्म में लौटे करुण नायर, खेल डाली 328 रनों की ऐतिहासिक पारी, सिर्फ चौके-छक्के से बना दिए 190 रन

Karun Nair
करुण नायर जश्न मनाते हुए

Karun Nair: भारतीय टीम के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाकर सनसनी मचाने वाले करुण नायर का इंटरनेशनल करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्हें ट्रिपल सेंचुरी के बाद टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं और फिर लंबे समय तक करुण को बाहर ही रखा गया।

करुण नायर (Karun Nair) ने घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन के बाद फिर वापसी की लेकिन इस बार उनके बल्ले ने उनका साथ नहीं दिया, इसी वजह से फिर से वह ड्रॉप हो गए। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनकी एक कमाल की पारी 2015 में आई थी, जिसकी चर्चा आज भी होती है।

2015 में Karun Nair ने तमिलनाडु के खिलाफ मचाया था कोहराम

Karun Nair

करुण नायर (Karun Nair) का इंटरनेशनल करियर भले ही परवान ना चढ़ पाया हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लंबे समय तक अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कई कमाल की पारियां खेली हैं और ऐसी ही एक पारी 2015 में कर्णाटक की तरफ से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में खेली थी।

करुण ने बेहतरीन तिहरा शतक जड़ा था और खिताबी मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी और केएल राहुल की पारी की बदौलत कर्णाटक ने पहली बार में इतना बड़ा स्कोर बना दिया कि उसे दोबारा बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी और एक पारी व 217 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

2015 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में करुण नायर ने खेली थी 328 रनों की पारी

करुण नायर (Karun Nair) ने रणजी ट्रॉफी 2015 के फाइनल मैच में तमिलनाडु के गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया था और बेहतरीन तिहरा शतक जड़ा था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की पूरी टीम सिर्फ 134 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद, कर्नाटक की हालत भी खराब होती नजर आई, क्योंकि उसने 84 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए।

ऐसे में पारी की शुरुआत में रिटायर्ड हर्ट होने वाले केएल राहुल का साथ देने आए करुण नायर ने पूरी तरह से अपने पैर जमा दिए और स्कोर को 480 तक ले गए। राहुल 188 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन करुण डटे रहे।

इस दौरान करुण नायर (Karun Nair) अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे और केएल राहुल के आउट होने के बाद, अपना दोहरा शतक पूरा किया और फिर इसे तिहरे में तब्दील किया। करुण ने आउट होने से पहले 560 गेंदों का सामना किया और 328 रन बनाए। उनकी पारी में 46 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस तरह करुण ने सिर्फ बाउंड्री की मदद से ही 190 रन जड़ दिए।

Karun Nair की पारी से कर्नाटक को मिली जोरदार जीत

करुण नायर के तिहरे शतक (Karun Nair’s Triple Century)और केएल राहुल व कप्तान विनय कुमार की शतकीय पारियों की बदौलत कर्नाटक ने 762 का स्कोर बनाया और इसके आधार पर 628 रनों की विशाल बढ़त दर्ज की। इतनी बड़ी बढ़त के सामने तमिलनाडु का हाल खराब हो गया और दो बल्लेबाजों के शतक की मदद से टीम 411 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह उसे एक बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड करुण को मिला।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से करुण नायर (Karun Nair) हुए ड्रॉप

करुण नायर को घरेलू क्रिकेट के पिछले सीजन में रनों का अंबार लगाने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया था। करुण को सीरीज में 4 मैचों में मौका दिया गया, जिसमें 8 बार उनकी बल्लेबाजी भी आई। हालांकि, वो इन मौकों को भुनाने में पूरी तरह नाकाम रहे। उनके बल्ले से 25.62 की औसत से 205 रन आए, जिसमें सिर्फ एक फिफ्टी शामिल रही।

साधारण प्रदर्शन के कारण कयास लगने शुरू हो गए थे कि करुण नायर को शायद वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए ना चुना जाए और जब आधिकारिक स्क्वाड आया तो कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी स्वीकार किया कि करुण उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से उन्हें ड्रॉप किया गया है। अब करुण के पास आगामी रणजी सीजन में अपने आप को साबित करने का मौका होगा। इसमें उनका बल्ला चला तभी उनकी वापसी दोबारा हो पाएगी, अन्यथा मुश्किल ही है।

FAQs

करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए कितने टेस्ट मुकाबले खेले हैं?
करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
करुण नायर डोमेस्टिक में किन टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं?
करुण नायर डोमेस्टिक में कर्नाटक और विदर्भ का प्रतिनिधित्व किया है।

यह भी पढ़ें: Kohli पर तंज कसते हुए Karun Nair ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का सवश्रेष्ठ कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!