Karun Nair: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए साल 2017 में कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. करुण नायर ने हाल ही में समाप्त हुए घरेलू क्रिकेट में भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. वहीं अब जब उन्हें सालों बाद आईपीएल (IPL) में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए 89 रनों की पारी खेली. जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स है कि सेलेक्शन कमेटी करुण नायर को बांग्लादेश सीरीज में खेलने का मौका दे सकते है.
साल 2016 के बाद वाइट बॉल में मिल सकता है कमबैक का मौका
साल 2016 में करुण नायर (Karun Nair) ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपना डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद से लेकर अब तक करुण को टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल में खेलने का मौका नहीं मिला है. जिसके बाद अब रिपोर्ट्स यह है कि सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर की अगुवाई में बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर करुण नायर को सालों बाद वापसी का मौका दे सकते है.
वनडे में ऋषभ पंत को रिप्लेस करेंगे करुण नायर
करुण नायर (Karun Nair) जिन्होंने सालों से टीम इंडिया के लिए कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. उन्हें सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो साल 2017 के बाद करुण पहली बार वनडे टीम में खेलते हुए नजर आ सकते है.
लिस्ट ए में शानदार है करुण के आंकड़े
करुण नायर (Karun Nair) ने लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक 110 मुकाबले खेले है. इन 110 मुकाबलो में करुण नायर ने 41.45 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3128 रन बनाए है. इस दौरान करुण नायर ने 8 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारी खेली है.
यह भी पढ़े: England Test series में Karun Nair की 7 साल बाद वापसी! मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस