Karun Nair: टीम इंडिया (Team India) से लंबे वक्त से बाहर चल रहे करुण नायर (Karun Nair) की आईपीएल में वापसी हो गई है। करुण नायर (Karun Nair) की 89 रनों की पारी के बाद से अब उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी होती दिख रही है।
नायर की इस धांसू पारी ने टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर दिया है। अगर टीम में करुण नायर की वापसी होाती है तो ये 2 खिलाड़ी टीम से बाहर जा सकते हैं।
Karun Nair ने खेली 89 रन की शानदार पारी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करुण नायर (Karun Nair) को बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान पर उतारा था। नायर ने इस मौके का फायदा उठाते हुए महज 40 गेंदो में 89 रनों की पारी खेली। करुण के आक्रामक अंदाज के सामने एमआई के गेंदबाज का कोई भी पैंतरा काम नहीं आया।
करुण नायर (Karun Nair) ने इस पारी के दौरान 222 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, साथ ही गेंदबाजों को 12 चौके और 5 छक्के जड़े। करुण नायर के इस प्रदर्शन के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
हो सकती है IND vs ENG सीरीज में वापसी
आईपीएल (IPL) के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए करुण नायर की वापसी निश्चित मानी जा रही है। नायर के इस प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही अगर वह टीम में वापसी करते हैं तो टीम के 2 क्रिकेटर के करियर पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।
इन 2 खिलाड़ियों का करियर किया बर्बाद
करुण नायर के टीम में वापसी के पूरे आसार नजर आ रहे हैं अगर ऐसा होता है तो टीम में मध्य क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान को रिप्लेस किया जा सकता है। दोनो खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौका मिल रहा है लेकिन वह बल्ले से कुछ खास कर नहीं पा रहे हैं।
देवदत्त अभी भी आउटऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उनके साथ ही सरफराज खान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें स्क्वाड में तो शामिल किया गया थे लेकिन उसमें उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
यह भी पढ़ें: Team india के Head Coach की ICC में हुई एंट्री, Jay Shah ने दी सबसे पावरफुल पोस्ट