Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Karun Nair Run Out: अभिषेक पोरेल को दोष क्यों? अपनी इस बेवकूफी से रन आउट हुए करुण नायर, फिर ड्रेसिंग रूम में की ये अज़ीब हरकत

Karun Nair Run Out
Karun Nair Run Out

Karun Nair Run Out: भारतीय खिलाड़ी करुण नायर 2 सालों के ब्रेक के बाद आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन आज यानि कि, 16 अप्रैल के दिन दिल्ली के मैदान में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान ये रन आउट हो गए। इस मुकाबले में खेलते हुए करुण नायर ने 3 क गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने अपना खाता भी नहीं खोल और गेंदबाजी एंड में रनआउट हो गए। इनके रनआउट का दोषी क्रीज में मौजूद अभिषेक पोरेल को बताया जा रहा है लेकिन पोरेल इसके जिम्मेदार नहीं हैं।

Karun Nair Run Out: जिम्मेदार नहीं हैं अभिषेक पोरेल

Karun Nair Run Out: Why blame Abhishek Porel? Karun Nair got run out due to his stupidity, then did this strange act in the dressing room
Karun Nair Run Out: Why blame Abhishek Porel? Karun Nair got run out due to his stupidity, then did this strange act in the dressing room

जब करुण नायर को संदीप शर्मा ने रन आउट किया तो सभी लोग बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को इस रन आउट (Karun Nair Run Out) का जिम्मेदार ठहराया रहे थे। लेकिन अभिषेक पोरेल इस रनआउट के जिम्मेदार नहीं हैं। अभिषेक ने जब शॉट मारा तो वो गेंद बल्ले के किनारे से टकरा कर निकल गई और वो गेंद को नहीं देख पाए और इसी बीच करुण नायर बहुत आगे निकल आए थे और फील्डिंग कर रहे हसरंगा ने गेंद को संदीप शर्मा की तरफ फेंक दिया और ये रनआउट हो गए। अब देखा जाए तो अभिषेक पोरेल किसी भी स्थिति में इसके जिम्मेदार नहीं हैं।

करुण नायर ने की बड़ी गलती

दिल्ली के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर रन आउट हो गए और सभी लोग अभिषेक पोरेल को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अगर करुण नायर उस परिस्थिति में डाइव मार देते तो फिर रन आउट होने से बच सकते थे। कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने भी यही कहा था कि, अगर करुण नायर डाइव मार देते तो उनका विकेट बच सकता था। करुण नायर के डाइव न मारने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, ये वन मैच वंडर प्लेयर बनकर रह गए हैं।

इसे भी पढ़ें – Tushar Deshpande की धुनाई कर रहा था ये 4 करोड़ी खिलाड़ी, लंबे-लंबे चौके-छक्के देख Faf du Plessis को हुई जलन, रिएक्शन वायरल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!