Karun Nair
Karun Nair

टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, इन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2017 में हिस्सा लिया था। इसके बाद खराब फॉर्म की वजह से इन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन इसके बावजूद भी ये डोमेस्टिक क्रिकेट में भाग लेना बंद नहीं किए हैं। करुण नायर लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में न सिर्फ हिस्सेदारी दिखा रहे हैं बल्कि इसके साथ ही वो रनों के अंबार लगा रहे हैं। इन दिनों करुण नायर डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी ही तिहरा शतकीय पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं।

Karun Nair ने बनाया रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक

6,6,6,6,4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में भी गरजा करुण नायर का बल्ला, 328 रन का तिहरा शतक जड़ चयनकर्ताओं को दिया जवाब 1

टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हों, लेकिन ये अभी भी डोमेस्टिक में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए साल 2015 में करुण नायर ने एक ऐसी ही मैच जिताऊ पारी खेली थी। रणजी ट्रॉफी 2015 के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक से खेलते हुए करुण नायर (Karun Nair) ने 560 गेदों का सामना करते हुए 46 चौकों और 1 छक्के की मदद से 328 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद ही इनका चयन भारतीय टेस्ट टीम में किया गया था।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2015 के फाइनल में तमिलनाडु और कर्नाटक के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में कर्नाटक की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने पहली पारी में 134 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 762 रन बनाए और तीसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान तमिलनाडु की टीम 411 रन बना पाई और इस मैच को कर्नाटक की टीम ने पारी और 217 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया है।

बेहद ही शानदार है Karun Nair का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 106 मैचों की 169 पारियों में 48.38 की औसत से 7403 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 19 शतकीय और 34 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। ये अभी भी रणजी सत्र में विदर्भ की टीम से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए जय शाह ने भारत के कप्तान और उपकप्तान का किया ऐलान, इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...