Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

करुण नायर-सिराज की वापसी, पंत-शमी ड्रॉप, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तैयार

Karun Nair-Siraj return, Pant-Shami dropped, India's 15-member squad ready for Bangladesh ODI Series

India vs Bangladesh ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में करुण नायर और मोहम्मद सिराज की एंट्री हो सकती है। वहीं मौजूदा टीम के दो स्टार खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है।

बांग्लादेश वनडे सीरीज में ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी का खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश सीरीज में दिखाई दे सकते हैं करुण और सिराज

mohammed siraj and karun nair

मालूम हो कि इंडियन क्रिकेट टीम को इस साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां उसे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और टीम टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई भारत की टीम में करुण नायर और मोहम्मद सिराज को मौका दे सकती है। मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। वहीं करुण नायर आखिरी बार इंडिया के लिए साल 2017 में खेलते दिखाई दिए थे।

पंत और शमी को किया जा सकता है ड्रॉप

बता दें कि आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज काफी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस वजह से उन्हें टीम में एंट्री दी जा सकती है और उनके एंट्री की वजह से मोहम्मद शमी बाहर हो सकते हैं। शमी की उम्र वैसे भी 34 साल हो गई है और इंजरी के बाद से वह पहले जैसे इफेक्टिव नहीं नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में अभी तक कुछ खास नहीं किया है और उन्हें भारत के लिए कोई वनडे मैच खेले जवाना बीत गया है।

इसके चलते उनकी जगह डोमेस्टिक में रनों का अम्बार लगाकर आ रहे करुण को मौका मिल सकता है। बताते चलें कि इस सीरीज में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही निभाते दिखाई दे सकते हैं। हिटमैन इस सीरीज में कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: शादी को हुए 9 साल… लेकिन अब तक नहीं बना पिता, आज भी बिना बच्चे के हैं ये स्टार भारतीय क्रिकेटर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!