Karun Nair: भारतीय टीम एक तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले खेले जा रहे है. रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए कई भारतीय खिलाड़ी निरंतर शानदार प्रदर्शन कर रहे है.
इसी बीच हम आपको टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर (Karun Nair) के द्वारा रणजी में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में आपको बताने वाले है जिसमें उन्होंने 872 मिनट पिच पर बिताते हुए अपनी टीम के लिए ऐतिहासिक पारी खेलकर कीर्तिमान स्थापित किया.
करुण नायर ने रणजी में खेली थी 328 रनों की पारी
कर्नाटका से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने रणजी ट्रॉफी 2015 के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए 328 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 328 रनों की पारी के दौरान करुण नायर ने 872 मिनट क्रीज पर गुज़ारे और अपनी रणजी टीम कर्नाटक को उस सीजन में रणजी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. करुण नायर (Karun Nair) ने 328 रनों की पारी खेलने के लिए 560 गेंदों का सामना किया.
करुण नायर और केएल राहुल की पारी के बदौलत कर्नाटका बनी रणजी चैंपियन
साल 2014-15 के रणजी सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम में तमिलनाडु और कर्नाटका के बीच में खेला गया. इस मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए. जिसके जवाब में कर्नाटका की टीम ने करुण नायर (Karun Nair) और केएल राहुल (KL Rahul) की पारी की मदद से अपनी पहली पारी में 762 रन का स्कोर खड़ा किया.
जिसके बाद जब तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी तो टीम ने दूसरी पारी में 411 रन जरूर बनाए लेकिन कर्नाटका की टीम ने अंत में यह मुकाबला पारी और 217 रनों से अपने नाम किया.
करुण नायर के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े है शानदार
करुण नायर (Karun Nair) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 107 मुकाबले खेले है. इन 107 मुकाबले में करुण नायर ने 47.92 की औसत से खेलते हुए 7429 रन बनाए है. करुण नायर ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 34 अर्धशतकीय और 19 शतकीय पारी खेली.