Karun Nair: 33 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने हाल ही में विधर्ब के लिए खेलते हुए पूरे एडिशन में 389.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 779 रन बनाए थे. विजय हजारे ट्रॉफी में विधर्ब से खेलते हुए रनों का अंबार लगाने के बाद भी करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मौका नहीं मिला है.
जिस कारण से अब रिपोर्ट्स आ रही है कि करुण नायर अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने के बाद वो दिग्गज खिलाडी इस विदेशी मुल्क में खेलते हुए नजर आएंगे.
करुण नायर काउंटी के अगले सीजन में करेंगे इस टीम का प्रतिनिधित्व
करुण नायर (Karun Nair) की बात करें तो काउंटी सीजन 2024-25 के सीजन में नायर ने नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए रेड बॉल और वाइट बॉल में कुछ मुकाबले खेले थे. इसी बीच रिपोर्ट्स यह भी है कि करुण नायर एक बार फिर आईपीएल 2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने के बाद नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं हुआ करुण का सेलेक्शन
करुण नायर (Karun Nair) को अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में चुने गए चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल होने का मौका नहीं मिला है. करुण नायर ने इस दौरान विधर्ब (Vidarbha) की टीम के लिए कप्तानी करते हुए टीम को अपने दम पर फाइनल तक का सफर तय करवाया है. उसके बावजूद भी सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर की अगुवाई में करुण नायर (Karun Nair) के बजाए टीम इंडिया के लिए नियमित तौर पर वनडे क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को ही टीम स्क्वॉड में मौका दिया है.
No Place for Karun and Sanju #championstrophy #bcci #ICC #ViratKohli𓃵 #klrahul𓃵 #TeamIndia #ChampionsTrophy2025 #BCCI #RanjiTrophy #RajatDalal #TheTraitors #SaifAliKhan https://t.co/P9AopEuoW8
— anand jha (@anandjha999936) January 18, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुछ ऐसा नजर आ रही है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
Team Squad for England Series. #championstrophy #bcci #ICC #ViratKohli𓃵 #klrahul𓃵 #TeamIndia #ChampionsTrophy2025 #BCCI #RanjiTrophy #RajatDalal #TheTraitors #SaifAliKhan https://t.co/826wAIB1ve
— anand jha (@anandjha999936) January 18, 2025