Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

करुण नायर की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी में तो नहीं लेकिन इस दिन टीम इंडिया के लिए फिर से खेलते आएंगे नजर

Karun Nair

Karun Nair: भारतीय टीम को कल से इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज के इंग्लैंड की टीम भारत पहुंच चुकी है। इसके ठीक बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है। जिसमें बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया है। लेकिन करुण नायर (Karun Nair) बहुत जल्द भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

नायर को भले ही टीम इंडिया में चयनित नहीं किया गया है लेकिन वह इसके बाद टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वह टीम इंडिया में अपने सेलेक्शन के लिए अपने प्रदर्शन से दस्तक दे रहे हैं।

Champions Trophy में नहीं मिली एंट्री

करुण नायर की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी में तो नहीं लेकिन इस दिन टीम इंडिया के लिए फिर से खेलते आएंगे नजर 1

अभी हाल में विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल खेला गया है, जिसमें करुण नायर की टीम विदर्भ फाइन में हार गई। करुण नायर ने इस पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने अपने प्रदर्शन के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाने की कोशिश की लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करुण नायर (Karun Nair) के लिए नहीं खुले। बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी के बाद भी टीम में उनका चयन नहीं किया है लेकिन वह बहुत जल्द टीम में खेलते नजर आएंगे।

जल्द टीम इंडिया में आ सकते हैं नजर

बता दें भारतीय टीम को आईपीएल के बाद जून में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसके लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी करुण नायर को टीम में मौका दे सकती है। भले ही उन्हें इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं दिया गया है। लेकिन जून में होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए नायर टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

हाल में करुण नायर के प्रदर्शन के आधार पर बोर्ड उन्हें स्क्वाड में रख सकती है। करुण पहले भी इंग्लैंड में खेल चुके हैं। वहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक भी जड़ा था। जिस कारण बीसीसीआई उन्हें टीम में मौका देंगे।

Karun Nair का इंटरनेशनल करियर

बता दें करुण नायर बहुत धमाकेदार अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि उन्हें टीम इंडिया खेलने का मौका बहुत कम मिला है। बता दें करुण नायर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल 8 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 2 वनडे मैच खेले हैं। अगर टेस्ट मैच में नायर के औसत की बात की जाए तो उन्होंने 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 23 की औसत से 46 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: अपने पूरे क्रिकेट करियर में चोटिल ही रह गए ये 2 भारतीय खिलाड़ी, नहीं तो टैलेंट में थे वसीम-वकार जैसे 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!