Karun Nair: आईपीएल (IPL) के तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है। जिसके लिए पहले से ही खिलाड़ियों के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कौन सा खिलाड़ी सीरीज के लिए टीम का हिस्सा होगा या नहीं। जिसमें सबसे ऊपर करुण नायर (Karun Nair) का नाम सामने आ रहा है।
संभावना जताई जा रही है कि करुण नायर (Karun Nair) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में जगह मिलेगी। वहीं रिपोट् आ रही है कि टीम के इस स्टार प्लेयर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Karun Nair की होगी टीम इंडिया में एंट्री
पिछले दिनों अपने प्रदर्शन के आधार पर घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को भाग्य के दरवाजे अब खुलते नजर आ रहे हैं। कुछ गुप्त सूत्रों की मानें तो जून में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए करुण नायर को टीम में एंट्री मिल सकती है।
उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी से घरेलू टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया था। जिसके बाद से बीसीसीआई उन्हें टीम से जोड़ने पर विचार कर रही थी। उन्हें टीम में एक स्टार खिलाड़ी की जगह पर मौका मिलेगा।
करुण नायर का हालिया प्रदर्शन
करुण नायर (Karun Nair) पिछले कुछ समय से चर्चाओं का विषय बने हुए थे। बता दें करुण नायर हाल ही में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलते नजर आए। अगर करुण नायर के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने पिछली कुछ 8 पारियों में 86, 135, 45, 6, 122, 29, 3, 105 रन बनाए हैं। जिसने बीसीसीआई (BCCI) का ध्यान अपनी ओर खिंचा।
BCCI रोहित शर्मा को दिखा सकती है बाहर का रास्ता
दरअसल भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। जिसमें दोनों टीमों को 5 मैच के लिए भिड़ना है। रिपोर्ट आ रही है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
बता दें रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे थे। जिसके बाद रोहित के प्रदर्शन और कप्तानी दोनो पर ही सवाल उठ रहे थे। जिस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज में उनका खेलना मुश्किल है। बता दें रोहित शर्मा ने 9 पारी पहले एक अर्धशक जड़ा था। उसके बाद से उनके बल्ले से रन नहीं निकले।
यह भी पढ़ें: रातोंरात चमकी केले का ठेला लगाने वाले की किस्मत, 49 रूपये खर्च कर बना करोड़पति, जीते 1 करोड़