Karun Nair

Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में विधर्ब के लिए कप्तानी कर रहे है भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair)  जिन्होंने उस वनडे टूर्नामेंट में 389.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 779 रन बनाए थे. उन्हें सेलेक्शन कमेटी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में इस समय मौका नहीं दिया है लेकिन इसी बीच मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड ने कुछ अधिकारियो ने उनसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए खुद की तैयारी करने को बोलै है.

रिपोर्ट्स यह है कि करुण नायर की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के टीम सेलेक्शन होने के बाद भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है. अगर आप भी करुण नायर से जुडी हाल ही में आ रही अपडेट के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

विजय हजारे में शानदार फॉर्म के बावजूद नहीं मिला टीम में मौका

Karun Nair

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में इस समय इंडियन क्रिकेट के सबसे इनफॉर्म बैटर करुण नायर (Karun Nair) को मौका नहीं दिया गया है. करुण नायर के सेलेक्ट न होने पर जब जवाब पूछा गया तो अजीत अगरकर ने बताया कि उनकी इस समय इंडियन टीम में जगह नहीं बन रही है. जिस कारण से हमने करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है.

अब इस तरह से हो सकती है करुण नायर की एंट्री

करुण नायर (Karun Nair) अब 23 जनवरी से विधर्ब के लिए रणजी खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. उन मुकाबलो के दौरान अगर कोई बल्लेबाज किसी कारणवश चोटिल हो जाता है तो सेलेक्शन कमेटी उस बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट के तौर पर करुण नायर को टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के टीम स्क्वॉड में एंट्री करने का मौका दे सकती है.

अपने ही दोस्त को टीम इंडिया में रिप्लेस कर सकते है करुण

करुण नायर (Karun Nair) के दोस्त केएल राहुल (KL Rahul) इस समय एंकल इंजरी से ग्रस्त है. जिस कारण से केएल राहुल 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी मुकाबले में कर्नाटक के लिए नहीं खेलेंगे. ऐसे में अगर केएल राहुल इंग्लैंड वनडे सीरीज तक फिट नहीं हो पाते है तो करुण नायर को सेलेक्शन कमेटी टीम में उनके दोस्त की जगह मौका देते हुए नजर आ सकती है.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम देखते हुए समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 बड़े फैसले