Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

करुण-शार्दूल बाहर बिश्नोई-चक्रवर्ती का डेब्यू, अफ्रीका और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्कॉड

Karun-Shardul out, Bishnoi-Chakraborty's debut, 15-man squad for Africa and West Indies test series

Bishnoi-Chakraborty : इंडियन टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्टर्स जल्द ही खिलाड़ियों का चयन कर सकते है जिसमें करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर किया जा सकता हैजबकि रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।

बता दे यह चयन टीम मैनेजमेंट की बदली हुई सोच और नई दिशा की ओर इशारा करता है, जिसमें युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है और बार-बार मौका पाने के बावजूद असफल रहने वालों पर अब सख्ती से फैसला लिया जा रहा है।

रवि बिश्नोई को मिल सकता है डेब्यू का मौका
करुण-शार्दूल बाहर बिश्नोई-चक्रवर्ती का डेब्यू, अफ्रीका और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्कॉड 1

T20 फॉर्मेट में इंडियन क्रिकेट का चमकता सितारा बन चुके रवि बिश्नोई को अब टेस्ट क्रिकेट में भी मौका मिल सकता है। बता दे वह इंडिया के सबसे कम उम्र में T20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। दरअसल, 24 साल और 37 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बिश्नोई ने अपनी निरंतरता और नियंत्रण से चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है। उनकी तेज टर्न और फ्लाइट के साथ उनकी स्पिन गेंदबाज़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद बन सकती है।

Also Read : मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम इंडिया में बिगड़ा माहौल, गौतम गंभीर और शुभमन गिल के बीच ड्रेसिंग रूम में हुई तीखी बहस

वरुण चक्रवर्ती को भी मिल सकता है मौका 

साथ ही बता दे वरुण चक्रवर्ती की कहानी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। दरअसल, एक समय तेज गेंदबाज थे, लेकिन 2017 में घुटने की चोट के बाद स्पिन गेंदबाज़ी की ओर रुख किया और अब इंडियन टेस्ट टीम में शामिल भी हो सकते है। हालांकि T20 में वापसी के बाद उन्होंने 11 मैचों में 31 विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए शानदार योगदान दिया, वहीं ODI में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें उन्होंने इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में अब टेस्ट टीम में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है .

करुण नायर हो सकते है ड्रॉप 

बता दे 8 साल के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर दोबारा भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला था। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर उन्होंने चयनकर्ताओं को फिर से सोचने पर मजबूर किया, लेकिन इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैचों में 6 पारियों में महज़ 131 रन बनाकर उन्होंने खुद को साबित करने का मौका गंवा दिया।

वहीं प्लेइंग XI से बाहर किए जाने के बाद वायरल हुआ उनका एक वीडियो, जिसमें वह भावुक होकर रोते दिखे, ये बताने के लिए काफी था कि वह इस मौके को लेकर कितने गंभीर थे। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सिर्फ भावना नहीं, प्रदर्शन मांगता है — और उसी कसौटी पर करुण नायर एक बार फिर विफल रहे।

शार्दूल ठाकुर को भी किया जा सकता है बाहर 

वहीं शार्दूल ठाकुर को टीम में ऑलराउंडर के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में उनके योगदान ने सवाल खड़े कर दिए। बता दे मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 88 गेंदों में सिर्फ 41 रन बनाए और अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाए। साथ ही गेंदबाज़ी में भी उनका असर फीका रहा – 11 ओवर में 55 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए। ऐसे में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते चयनकर्ताओं ने अब उनसे आगे देखने का फैसला लिया है।

अफ्रीका और वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम: 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,. केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई। 

नोट: BCCI ने अभी तक अफ्रीका और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले T20 सीरीज के लिए कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है, जिसमें सिर्फ युवा खिलाड़ी हों।

129
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : 3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद कर सकते संन्यास का ऐलान, ओवल मुकाबला होगा अंतिम

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!