Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Kavya Maran को सदमा लगते-लगते बचा, Surya ने छोड़ा इस खिलाड़ी का कैच, तो आई जान में जान, वीडियो वायरल

Kavya Maran almost got a shock, Surya dropped the catch of this player, then she felt relieved, video goes viral

Kavya Maran SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) हमेशा अपनी टीम का मैच देखने मैदान पर आती हैं और आज मुंबई के खिलाफ हो रहे मैच में भी वह स्टेडियम में मौजूद हैं।

इस दौरान मैच के 19वें ओवर में जब उनकी टीम के एक बल्लेबाज ने गेंद को हवा में उछाल दिया तो उनकी जान अटक गई। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही कैच ड्राप किया। वैसे ही वह वापस से खुद हो गईं और उनकी जान में जान आ गई।

इस खिलाड़ी ने अटकाई Kavya Maran की जान

Kavya Maran SRH

दरअसल, जिस खिलाड़ी ने काव्या मारन (Kavya Maran) की जान अटकाई वह कोई और नहीं बल्कि हैदराबाद के लिए आज के इस मैच के दूसरे टॉप रन स्कोरर अभिनव मनोहर रहे। अभिनव इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने आए और उन्होंने 43 रन की पारी खेली।

इस दौरान जब वह 33 के स्कोर पर थे तो बुमराह के ओवर में वह एक बड़ा शॉट खेलने गए, जिस वजह से गेंद हवा में गई और सूर्यकुमार यादव ने आसान से कैच ड्रॉप कर दिया। जब गेंद हवा में थी तो काव्या मारन (Kavya Maran) काफी परेशान नजर आईं। हालांकि कैच ड्रॉप होते ही उनकी जान में वापस जान आ गई।

37 गेंद में खेली 43 रन की पारी

इस मैच में अभिनव मनोहर ने सातवें नंबर पर बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान पर आने के बाद 37 गेंद में 43 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन बेहतरीन छक्के जड़े। वह अंत में हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौटे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम 143 रन बनाने में कामयाब रही।

8 विकेट पर बनाए 143 रन

आज के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। इस दौरान इस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 71 रन बनाए। क्लासेन ने 44 गेंद में 71 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट सबसे अधिक 4 विकेट लेने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उप्पल स्टेडियम में दिखी देश की एकता, पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति Hyderabad-Mumbai के खिलाडियों व्यक्त किया शोक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!