Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

17 साल के अंग्रेज बच्चे पर काव्या मारन-नीता अंबानी की नज़र, IPL 2026 ऑक्शन में आया, तो लुटा देंगी 25 करोड़

IPL 2026

IPL 2026: IPL एक ऐसा मंच है जहां पर क्रिकेट के उभरते सितारे को दुनिया में छाने का मौका मिलता है। आईपीएल युवाओं को निखारकर दुनिया के सामने लाने का मंच है। आईपीएल  के माध्यम से वह खिलाड़ी अपनी नेशनल टीम में जगह पा सकता है। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की मालकिन काव्या मारन और नीता अंबानी की नजर एक इंग्लिश खिलाड़ी है। इस 17 साल के युवा खिलाड़ी पर दोनो टीमों की मालकिन की नजर है।

अगले साल के IPL 2026 के ऑक्शन में वह उस पर जमकर बोली लगा सकती हैं। काव्या मारन और नीता अंबानी दोनो ही युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास करेगी। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी

महज 17 साल की उम्र में भारत के खिलाफ जड़ा शतक 

Thomas Rew

मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत की सीनियर टीम के साथ ही भारत की जूनियर टीम यानी की भारत की अंडर- 19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है। वहां पर दोनो टीमों के बीच 5 एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है। 

इस मैच में इंग्लैंड अंडर- 19 टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान थॉमस रेव (Thomas Rew) ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने इस मैच में महज 89 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन जड़े। रेव के शतक बाद अब पूरी दुनिया में उनकी इस आतिशी पारी की चर्चा हो रही है। इस शतकीय पारी के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल थॉमस आईपीएल में एंट्री कर सकते हैं। 

IPL 2026 में हो सकती है एंट्री

17 साल के युवा इंग्लिश बल्लेबाज थॉमस रेव (Thomas Rew) ने सबको अपनी बल्लेबाजी का कायल बना लिया है। उनकी इस पारी के बाद अब पूरी दुनिया की निगाहें उन पर टिकी हैं। इस शतक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें अगले साल IPL 2026 में एंट्री मिल सकती है। मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं। एमआई को वैसे भी युवा टैलेंट का गढ़ा माना जाता है। तो नीता अंबानी पूरी कोशिश करेंगी कि थॉमस उनकी टीम में शामिल हो। 

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी इस कोशिश में होंगी कि थॉमस किसी तरह उनकी टीम में शामिल हो जाए। इसके लिए वह उन पर जमकर बोली लगा सकती हैं।

यह भी पढें: वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम हुई घोषित, RCB के 2 तो PBKS के 3 खिलाड़ियों को मौका

कौन हैं थॉमस रेव 

इस शतकीय पारी के बाद सब इंग्लिश खिलाड़ी थॉमस रेव (Thomas Rew) के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं तो बता दें कि थॉमस मौजूदा समय में इंग्लैंड अंडर- 19 टीम का कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनका जन्म साल 2007 में लैम्बेथ, सरे में हुआ था। थॉमस ने बहुत ही छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। उन्होंने समरसेट के लिए मैच खेले हैं। बता दें थॉमस 3 टी20 मैच का हिस्सा रहे हैं। 

भारत के हांथ से छिनी जीत 

दरअसल सोमवार को भारत अंडर- 19 और इंग्लैंड अंडर- 19 के बीच 50 ओवर का एक मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी इंग्लिश टीम की हालत कुछ खास नहीं लग रही है। इंग्लिश टीम के बल्लेबाज एक के  बाद एक अपना विकेट गंवा रहे थे, लेकिन थॉमस ने टीम को संभाला और 291 रनों के टारगेट में अकेले ही 131 रन बनाए और भारत के कब्जे से जीत को काफी दूर ले गए।

यह भी पढें: वेस्टइंडीज T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL में कभी न खेले 2 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!