एक ही खिलाड़ी पर आया काव्या मारन और प्रीति जिंटा का दिल, IPL 2025 की नीलामी में दोनों 40 करोड़ तक खरीदने को तैयार 1

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सभी खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच है, जहाँ पर उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. हालाँकि, इससे पहले सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर आईपीएल में अपनी जगह बनाते हैं. इस दौरान कई प्लेयर्स के लिए दो टीमें आपस में भीड़ जाती हैं और उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करती हैं.

अब एक ऐसा ही खिलाड़ी है, जिसने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है और अब उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन और पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा आईपीएल नीलामी में आपस भिड़ने वाली हैं.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में मचाया है कोहराम

बता दें कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ओट्टनील बार्टमैन ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वो अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कभी नहीं खेले थे और सीधे विश्व कप में पदार्पण किया. इसके बाद से ही उन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

बार्टमैन ने इस विश्व कप में अब तक कुल  मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी भी 5 से कम रही है. ऐसे में उनके लिए टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं. 

ओट्टनील बार्टमैन ने लागतार किया है अच्छा प्रदर्शन

एक ही खिलाड़ी पर आया काव्या मारन और प्रीति जिंटा का दिल, IPL 2025 की नीलामी में दोनों 40 करोड़ तक खरीदने को तैयार 2 

दरअसल, इस गेंदबाज ने पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है और लगातार अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने एसएस20 2024 के दौरान भी अच्छा खेल दिखाया था और ढेर सारे विकेट हासिल किए थे.

एसएस20 के इस सीजन में स्टार पेसर ने 8 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे और इसी के साथ वो इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद थे, उनसे आगे मार्को जैन्सन थे जिन्होंने 10 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे.

Advertisment
Advertisment

विश्व कप में लुंगी एंगीडी की जगह मिला था मौका

टी-20 वर्ल्ड कप में इस गेंदबाज को अनुभवी लुंगी एंगीडी की जगह टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में उनके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी था और उन्होंने इसे बखूबी झेला है.

अफ़्रीकी खिलाड़ी के इस तरह के प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 की नीलामी में उनके लिए कई टीमों के बीच जंग देखने को मिल सकती है. उनके लिए टीमें किसी भी कीमत तक जा सकती हैं और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा से अचानक छिनी गई टीम इंडिया की कप्तानी, अब केएल राहुल होंगे भारत के नए कैप्टन