टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस अफ़ग़ानी खिलाड़ी के प्रदर्शन की दीवानी हुईं काव्या मारन, बोलीं-अब कभी टीम से नहीं करूंगी रिलीज...', 1

T20 World Cup 2024:आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस विश्व कप में अफगानी खिलाड़ी भी खूब चमके हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी का इनाम उन्हें मिला है कि टीम टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

इस वर्ल्ड कप में सनराइजर्स हैदराबाद के एक खिलाड़ी ने धमाल मचा रखा है और उसके सामने दूसरे टीमों के खिलाड़ी की एक भी नहीं चलती है. ऐसे में इस खिलाड़ी को हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन कभी भी रिलीज़ नहीं करेंगी.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने T20 World Cup 2024 में मचाई तबाही

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा दी है. उन्होंने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है और बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनकी शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा है कि अफगानी टीम अब सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है.

फारुकी ने इस वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उन्होंने 7 रन से भी कम प्रति ओवर खर्च किए हैं. इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को भी मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था.

फजलहक फारुकी को रिलीज़ नहीं करेंगी काव्या मारन!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस अफ़ग़ानी खिलाड़ी के प्रदर्शन की दीवानी हुईं काव्या मारन, बोलीं-अब कभी टीम से नहीं करूंगी रिलीज...', 2

बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान भले ही हैदराबाद की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन उनकी गेंदबाजी बहुत बड़ी समस्या रही थी. बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाते थे लेकिन फिर भी टीम बड़े अंतर से मैच नहीं जीत पाती थी और ऐसे में टीम की मालकिन उन्हें छोड़ना नहीं चाहेंगी.

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी आने वाले सीजन में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर सकता है. फारुकी नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी करते हैं और इसके अलावा वे पुरानी बॉल के साथ भी उतने ही प्रभावी रहते हैं. ऐसे टीम उन्हें रिलीज़ नहीं करना चाहेगी.

आईपीएल 2024 के दौरान बेंच पर बैठे रहे फजलहक फारुकी

आईपीएल के सीजन के दौरान इस प्रतिभाशाली खिलाड़ को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था और वे पूरे सीजन तक बेंच पर ही बैठे रहे थे. ऐसे में हैदराबाद उन्हें इस बार रिटेन कर उनका पूरा लाभ उठाना चाहेगी. आईपीएल 2024 के दौरान हैदराबाद का संतुलन भी कुछ ऐसा ही था कि इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवेन में खेलने का मौका नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान की फूटी किस्मत, अफ्रीका को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री, बिना खेले अपने देश लौटेंगे अफगानी