सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) अपने सटीक फैसलों के लिए जानी जाती हैं। आईपीएल 2025 की नीलामी में भी इन्होंने कई खतरनाक खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है और उन खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने एक ऐसे खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल किया है जो दोनों ही हाथों से गेंदबाजी करता है और इस खिलाड़ी को क्रिकेट एक्सपर्ट्स मुथैया मुरलीधरन से भी खतरनाक गेंदबाज बता रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इन्होंने दोनों ही हाथों से गेंदबाजी की है।
Kavya Maran ने इस खिलाड़ी को किया है स्क्वाड में शामिल

आईपीएल 2025 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने श्रीलंकाई खिलाड़ी कमिंदु मेंडिस को अपने साथ जोड़ा है। हैदराबाद की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया और इस मुकाबले में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस मुकाबले में कमिंदु मेंडिस ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने दाएं हाथ से गेंदबाजी की तो वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने इन्होंने बाएं हाथ से गेंदबाजी की।
Kamindu Ambidextrous Mendis 😃pic.twitter.com/bHJsGl5DuY
— Abhishek (@vicharabhio) April 3, 2025
मेंडिस ने झटका एक विकेट
श्रीलंकाई खिलाड़ी कमिंदु मेंडिस ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी की और इस दौरान इन्होंने दोनों ही हाथों से गेंदबाजी की। इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने सिर्फ एक ही ओवर में फेंका और इस दौरान इन्होंने 4 रन लुटाते हुए एक विकेट अपने नाम किया। इन्होंने गेंदबाजी करते हुए खतरनाक बल्लेबाज अंगकृष्ण रघुवंशी का विकेट अपने नाम किया। रघुवंशी ने इस मुकाबले में 32 गेदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता ने बनाए 200 रन
कोलकाता के मैदान में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में कोलकाता की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस मुकाबले में कोलकाता के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और हैदराबाद के सामने विशाल लक्ष्य रखा। कोलकाता के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 200 रन बनाए। कोलकाता के लिए अंगकृष्ण रघुवंशी ने 50 और वेंकटेश अय्यर ने 29 गेदों में 60 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: टीम इंडिया का स्टार प्लेयर SRH में कटा रहा नाक, मिसफील्ड़ के साथ टपकाया लड्डू कैच, तो KKR के वरिष्ठजनों ने उड़ाई खिल्ली