IPL 2025: भारतीय टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें टीम को सीरीज के दो मुकाबलों में जीत मिली है तो वहीं एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
इसी बीच आगामी IPL 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को नहीं। टीम इंडिया में शामिल एक खिलाड़ी जिसने टीम में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया इसके बावजू काव्या मारन ने उसे रिटेन किया है।
IPL 2025 के लिए अभिषेक शर्मा को किया रिटेन
IPL 2025 को लेकर सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारियां शरु हो गई हैं। इसे लेकर 31 अक्टूबर की शाम रिटेन प्लेयर की लिस्ट भी जारी हो गई है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन टीम में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को रिटेन किया है।
अभिषेक ने भले ही पिछले IPL सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला था लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके बाद से अभिषेक शर्मा की रिटेंशन को लेकर काव्या मारन पर सवाल उठ रहे हैं।
इंटरनेशनल में रहे फ्लॉप
अभिषेक शर्मा को उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला था लेकिन जिस उम्मीद के साथ अभिषेक को डेब्यू दिया गया था वह उस पर खड़े नहीं उतर सके। इंटरनेशन क्रिकेट में उनका बल्ला ज्यादातर खामोश ही रहा है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में महज एक, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में ही शतक जड़ा है। उसके बाद अभिषेक का बल्ला खामोश ही रहा। अभिषेक को जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका मिला है।
IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन प्लेयर
काव्या मारन ने IPL 2025 पांच प्लेयर को रिटेन किया है, जिसमें सबसे पहले नंबर पर हैनरिक क्लासेन आते हैं जिन्हें टीम ने 23 करोड़ में रिटेन किया है। उसके बाद दूसरे नंबर टीम के कप्तान पैट कमिंस हैं, जिन्हें टीम ने 18 करोड़ पर रिटेन किया है। इसके बाद अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड हैं जिन्हें 14-14 करोड़ में रिटेन किया गया है। अंत में फ्रेंचाइजी ने नितिश रेड्डी को 6 करोड़ में रिटेन किया है।