IPL 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन कई टीमें ऐसी है जो जम कर रन बरसा रही है. रन बरसाने वाली सूची में जिस टीम का नाम सबसे ऊपर आता है वो कोई और नहीं बल्कि काव्या मारन की सनराइज़र्स हैदराबाद है. हैदराबाद की टीम इस सीजन काफी तगड़ी दिख रही है. टीम में एक से बढ़ कर एक धाकड़ बल्लेबाज़ मौजूद हैं.
वहीं धाकड़ बल्लेबाजों के बीच काव्या मारन ने एक और ऐसा धाकड़ खिलाड़ी चुन लिया है जो ट्राविस हेड की तरह ही चौके और छक्के जड़ता है. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
महज़ 30 लाख में मिला दूसरा ट्रैविस हेड
इस आईपीएल सीजन कुछ खिलाड़ी शानदार लय में नजर आ रहे हैं, और सबसे ज़्यादा हैदराबाद के बल्लेबाज. हैदराबाद के बल्लेबाज सामने वाली टीम पर कहर बन कर बरस रहे हैं. इस टीम में एक से बढ़ कर एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है. इस टीम में ट्रैविस हेड, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी है. वहीं अब एक और खिलाड़ी इस हिटर की सूची में सामने आया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अनिकेत वर्मा है. अनिकेत ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया और इस युवा खिलाड़ी ने अपनी छाप अभी से ही छोड़ दी है.
स्ट्राइक रेट देख उड़ जाएंगे होश
अनिकेत ने अब तक आईपीएल के दो मुकाबले खेल लिए हैं, और ये खिलाड़ी भी अपनी बाकी टीम के खिलाड़ियों के रंग में रंग चुका है. इस खिलाड़ी ने 268.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. महज़ दो मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 21.50 की एवरेज से 43 रन ठोक डाले हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक एक भी चौका नहीं लगाया है. ये खिलाड़ी महज़ छक्कों से ही बात करता है. इस खिलाड़ी ने अबतक 6 छक्के लगा दिए हैं. अनिकेत ने लखनऊ के खिलाफ 36 रनों की पारी खेली थी.
बता दें ये खिलाड़ी काव्या मारन को महज़ 30 लाख रुपए में ही मिल गया था, और अब ये खिलाड़ी ट्रैविस हेड जैसा कहर बरसा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले मुक़ाबलों में अनिकेत कैसा खेल दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें: ऑक्शन में हुए अन्सोल्ड, लेकिन जब टीम से रिप्लेसमेंट के रूप में जुड़े तो मचा दी IPL में तबाही