Kavya Maran : भारतीय टीम इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर हुई. इस दौरे का आखिरी मुक़ाबला टीम इंडिया ओवल के मैदान में खेल रही है. ओवल में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने कबीले तारीफ गेंदबाज़ी की है. इसके साथ ही बल्लेबाज़ों ने भी समझदारी भरे शॉर्ट्स खेल टीम को अच्छे पोजीशन में लाकर खड़ा कर दिया है. हालांकि अभी महज़ दो दिन का ही खेल हुआ है.
वहीं इन सभी के बीच आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को टीम इंडिया के एक खिलाड़ी से प्यार हो गया है. यही नहीं काव्य अपने प्यार पर काबू भी नहीं कर पायीं और सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इज़हार करते हुए इस खिलाड़ी के कसीदे लिख दिए. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जिसकी हो रही खूब चर्चा.
किस खिलाड़ी की हुई तारीफ
हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के खूब कसीदे पढ़ें. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन देख उनके कलम रुके ही नहीं और सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी के बारे में दिल में जो भी था लिख डाला. दरअसल जिस खिलाड़ी की काव्या मारन ने तारीफ की है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज हैं.
इंग्लैंड दौरे पर सिराज की गेंदबाज़ी देख काव्या काफी इम्प्रेस हो गईं और सोशल मीडिया पर सिराज की जैम कर तारीफ करने लगी. काव्या ने सिराज के बारे में काफी कुछ लिखा उन्होंने सिराज के आंकड़ों को ट्वीट किया.
क्या बोलीं काव्या मारन
सिराज का इंग्लैंड में प्रदर्शन देख सभी भारतीय फैंस काफी खुश हैं. हर कोई सिराज के प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है. वहीं इसी बीच हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने भी सिराज की तारीफ में ट्वीट किया. उन्होंने सिराज की तारीफ करते हुए उनके आंकड़ों को लिखा, काव्या ने ट्वीट कर लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज – घर पर – 14 टेस्ट में 19 विकेट, विदेश में – 27 टेस्ट में 99 विकेट, विदेश में अद्भुत रिकॉर्ड – अद्भुत आँकड़े! आगे उन्होंने लिखा कि इस पर आपकी क्या राय है?”
काव्या मारन का ये ट्वीट अब खूब वायरल है. लोग ये अंदाज़ा लग यही रहे की काव्या सिराज को अपने टीम में शामिल करने के लिए कुछ कर सकती हैं.
Mohammed Siraj in Test cricket:⁰At home – 19 wickets in 14 Tests⁰Away – 99 wickets in 27 Tests*
Insane overseas record — crazy stats! 🔥⁰~ What’s your take on this 🤔 #INDvsENG #ENGvIND pic.twitter.com/ldDdBt3Rf2— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) August 1, 2025
ये भी पढ़ें : आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 15 के 15 अविवाहित खिलाड़ियों को मिला मौका
कैसे हैं टेस्ट में सिराज के आंकड़ें
अगर हम मोहम्मद सिराज के टेस्ट आंकड़ों को देखीं तो सिराज ने टीम इंडिया के लिए कुल 40 टेस्ट मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 74 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 3.54 की इकॉनमी से 114 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान उन्होंने 31.84 की औसत से गेंदबाज़ी की है. उन्होंने 53.8 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी की है.
वहीं इंग्लैंड के दौरे पर सिराज सबसे ज़्यादा विकेट चटकने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. सिराज ने अबतक कुल 18 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले नए कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, सर्वसम्मति से ईशान किशन को बनाया गया कप्तान