SRH

SRH : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज महज़ कुछ ही दिनों में होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 22 मार्च से होगा. इस लीग को लेकर ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस ऑप्शन में कुछ टीमों को बेहद सस्ते में तगड़े खिलाड़ी मिल गए हैं. उन्हीं में से एक टीम है पिछली बार की रनर अप रही सनराइजर्स हैदराबाद. हैदराबाद को बेहद कम दामों में एक ऐसा ऑलराउंडर मिल गया है जो कभी भी मैच पलटने की काबिलियत रखता है. आईए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिड़की जो काव्य मारन को इतने सस्ते में मिल गया.

ये खिलाड़ी कर सकता है कमाल

SRH

IPL 2024 में रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2025 में भी काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं जिनका रिकॉर्ड आईपीएल में काफी अच्छा रहा है. वही काव्य मारन ने अपनी सूझबूझ से एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है जो बेहद सस्ते में टीम को बड़ा फायदा पहुंचा सकते है. दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑलराउंडर खिलाड़ी अथर्व तायडे की, अथर्व आईपीएल में पहले पंजाब की ओर से खेला करते थे. लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें मैच 30 लख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.

जानें कैसे हैं आंकड़े

बताया जा रहा है कि हैदराबाद के लिए अथर्व काफी फायदेमंद होने वाला हैं. अथर्व का आंकड़ा आईपीएल में अच्छा रहा है. पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दो सीजन में उन्होंने कुल 9 मुकाबले खेले हैं. इन दो मुकाबले में उन्होंने 27.4 की औसत से 247 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 147.02 का रहा है. वहीं पिछले सीजन आईपीएल 2024 में इन्होंने महज़ दो ही मुकाबले खेले थे, लेकिन फिर भी इन्होंने 30.50 की औसत से 61 रन ठोके थे और इनका स्ट्राइक रेट 156.40 का रहा था. अब ऐसा माना जा रहा है कि हैदराबाद के लिए भी ये मैच विनिंग पारियां खेल सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये खिलाड़ी क्या कुछ कमाल दिखा पाता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स में राहुल नहीं यह खिलाड़ी निभाएगा ऋषभ पंत का रोल, क्रिस गेल की तरह लगाता लंबे-लंबे छक्के