Kavya Maran

Kavya Maran: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) इस साल आईपीएल के 18वें सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के लिए कमर कस चुकी हैं। काव्या की टीम एसआरएच (SRH) आईपीएल 2024 में खिताब जीतने से चूक गई थी और फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Kavya Maran इस बार ट्रॉफी दिलाने वाले खिलाड़ी पर लगाएंगी दांव

Kavya Maran
Kavya Maran

काव्या मारन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए साल इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पर दाव लगा सकती हैं। इससे पहले बेन स्टोक्स आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन चोट की वजह से मैच नहीं खेल पाए थे।

Advertisment
Advertisment

बेन स्टोक्स दुनिया के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर्स में से एक हैं और अपनी टीम के लिए वनडे विश्व कप 2019, टी20 विश्व कप 2022 जैसे खिताब जीताने के लिए मदद की है और बड़े मैचों के हीरो कहे जाते हैं। ऐसे में काव्या मारन उनको टीम में शामिल करने के लिए पचास करोड़ रुपये तक की बोली लगा सकती हैं।

IPL 2025 से पहले इन खिलाड़ियों रिटेन कर सकती हैं Kavya Maran

काव्या मारन इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले अपने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, उस लिस्ट टीम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम  पैट कमिंस शामिल हैं। कमिंस ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल फाइनल तक लेकर गए थे। कमिंस के अलावा बाएं हाथ विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर सकती है।

इन खिलाड़ियों को मजबूरन रिलीज कर सकती हैं Kavya Maran

काव्या मारन को इस साल होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले अपने कई सारे खिलाड़ियों को टीम से मजबूरन रिलीज करना पड़ सकता है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड, साउथ अफ्रीका ऑलारउंडर एडन मार्करम, साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान हेनरिक क्लासेन, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ सकता है। क्योंकि मेगा ऑक्शन के दौरान टीमें अधिकतम सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें सिर्फ विदेशी खिलाड़ी को किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने खोज लिया रोहित शर्मा का तगड़ा रिप्लेसमेंट, तीनों फॉर्मेट में खायेगा जगह, भारत को जिता चुका गोल्ड मेडल

Advertisment
Advertisment