Kavya Maran: आईपीएल 2024 की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम की इस सीजन की शुरुआत काफी ख़राब हुई है. हैदराबाद की टीम ने अपने शुरुआती 4 में से 1 मुकाबला जीता है जबकि अन्य 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब हैदराबाद की टीम इस मैच में टीम में बदलाव कर सकती है ताकि वो गुजरात के खिलाफ अपने अभियान को पटरी पर ला सकें. गुजरात और हैदराबाद (SRH VS GT) के बीच मुकाबला 6 अप्रैल को राजीव गाँधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि इस मैच के लिए हैदराबाद की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.
एडम जेम्पा की हो सकती है वापसी
दरअसल इस मैच के लिए टीम में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज एडम जेम्पा (Adam Zampa) की टीम में वापसी हो सकती है. जेम्पा को इसके पहले टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है क्योंकि हैदराबाद की टीम को एक अच्छे स्पिनर की कमी महसूस कर रही है जो कि बीच के ओवरों में आकर सफलता दिला सकें।
मेंडिस की जगह जेम्पा को मिल सकता है मौका
जेम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए यही भूमिका निभाते है और उनको हैदराबाद की टीम में इसी रोल के लिए लाया जा सकता है उन्हें कामिंडू मेंडिस की जगह पर टीम में मौका दिया जा सकता है. मेंडिस को पिछले मैच में खिलाया गया था लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे जिसके चलते अब उनकी जगह जेम्पा को मौका दिया जा सकता है.
जयदेव उनादकट को भी मिल सकता है मौका
वहीँ इस मैच में जयदेव उनादकट को टीम में मौका दिया सकता है. उनादकट को पिछले सीजन जितने भी मौके मिले थे उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए उन्हें इस मैच में भी टीम में मौका दिया जा सकता है. जयदेव उनादकट को सिमरजीत सिंह की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
गुजरात के खिलाफ हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, पैट कमिंस (कप्तान).
इम्पैक्ट प्लेयर- एडम जेम्पा
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि आईपीएल 2025 में हैदराबाद और गुजरात के मुकाबले में हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: जीत के बावजूद ऋषभ पंत पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, भगवान करें किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा