IPL 2025
IPL 2025

आईपीएल 2024 की समाप्ति के बाद सभी टीमें IPL 2025 की तैयारियों में जुट चुकी हैं और बीते दिनों ही बीसीसीआई और आईपीएल टीम मालिकों के दौरान IPL 2025 के लिए कुछ विशेष प्रकार की बैठक आयोजित हुई थी। कहा जा रहा है कि, IPL 2024 में खराब प्रदर्शन करने वाली टीमें अपने स्क्वाड में बदलाव करने की कोशिश करेंगी ताकि IPL 2025 में टीम से बेहतरीन प्रदर्शन किया जा सके।

IPL 2025 से पहले ही इस साल की उपविजेता टीम SRH से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल बात यह है कि सुनने में आ रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा एक धाकड़ खिलाड़ी को IPL 2025 की नीलामी में टीम में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 की नीलामी में SRH कर सकती है इस खिलाड़ी को शामिल

Jeffrey Vandersay
Jeffrey Vandersay

IPL 2024 में काव्या मारन की मालिकाना हक वाली SRH फाइनल मुकाबले को अपने नाम करने में असफल हुई थी। इसी वजह से अब IPL 2025 में काव्या मारन अपने स्क्वाड में बड़े खिलाड़ी को शामिल करने के बारे में विचार कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काव्या मारन IPL 2025 की नीलामी श्रीलंकाई स्पिनर जेफ़री वैंडर्से (Jeffrey Vandersay) को अपने नाम करने की कोशिश करेगी। इस गेंदबाज का टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से इस खिलाड़ी के पीछे कई टीमें जा सकती हैं।

Jeffrey Vandersay ने टीम इंडिया के खिलाफ मचाया आतंक

जेफ़री वैंडर्से ने लंबे समय के बाद श्रीलंकाई टीम में भारत के खिलाफ ओडीआई सीरीज में अपनी जगह बनाई है और इस सीरीज में इन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है। जेफ़री वैंडर्से को वानिंदु हसारंगा की जगह शामिल किया था और आने के साथ ही पहले मैच में इन्होंने 33 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे और निर्णायक मैच में इन्होंने 34 रन देकर 2 अहम विकेट अपने नाम किए हैं। इसी प्रदर्शन के बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि, इन्हें IPL 2025 की नीलामी में कई टीमों के द्वारा ऑफर किया जा सकता है।

कुछ इस प्रकार है Jeffrey Vandersay का क्रिकेट करियर

अगर बात करें श्रीलंकाई क्रिकेटर जेफ़री वैंडर्से के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 95 मैचों की 91 टी20 पारियों में 23.98 की औसत और 7.23 की इकॉनमी रेट से 94 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि इनका अंतर्राष्ट्रीय करियर इतना लंबा नहीं रहा है।

इसे भी पढ़ें –ना केएल, ना अय्यर, बल्कि इस बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से करना चाहिए बाहर, नहीं तो पाकिस्तान में कटाएगा भारत की नाक

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...