Kavya Maran: सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए आईपीएल 2025 का संस्करण अब तक कुछ खास नहीं रहा है. सीजन में अब तक खेले गए मुकाबले में से सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने केवल 2 मुकाबले में ही जीत अर्जित की है. इसी बीच सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने मिड सीजन आईपीएल 2025 से पहले RCB के दल में शामिल खिलाड़ी को SRH का हिस्सा बन गए है.
रविचंद्रन स्मरण बने SRH का हिस्सा
कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले रविचंद्रन स्मरण (Ravichandran Smaran) को SRH की टीम ने एडम ज़म्पा के रिप्लेसमेंट के तौर पर IPL 2025 के सीजन के बचे हुए मुकाबले के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. रविचंद्रन स्मरण की बात करें तो उन्होंने पिछले घरेलू सीजन में खेले गए कुछ मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए IPL टीमों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था.
Orange suits you, Smaran 🤩
Ravichandran Smaran | #PlayWithFire | #MIvSRH | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/DgbRTqQ3YA
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 16, 2025
IPL सीजन शुरू होने से पहले SRH का हिस्सा थे रविचंद्रन स्मरण
रविचंद्रन स्मरण की बात करें तो आईपीएल 2025 के संस्करण के शुरू होने से पहले रविचंद्रन स्मरण भी RCB की टीम के साथ कैंप में मौजूद थे. उन्होंने प्री- सीजन RCB के लिए प्रैक्टिस मुकाबले में भी भाग लिया था. ऐसे में अब काव्या मारन ने रविचंद्रन स्मरण को SRH की टीम में शामिल करके RCB के फ्यूचर स्टार को अपने साथ जोड़ लिया है.
क्या रविचंद्रन स्मरण को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने रविचंद्रन स्मरण को 30 लाख के बेस प्राइस में अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है कि रविचंद्रन स्मरण को सनराइज़र्स हैदराबाद के आगामी मुकाबलो में प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिलेगा. जिस कारण से खबर यह है कि रविचंद्रन स्मरण (Ravichandran Smaran) बतौर बैकअप ही टीम स्क्वॉड का हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़े: Rishabh Pant को नहीं बल्कि इन 2 भारतीय क्रिकेटरों को Urvashi Rautela ने बताया अपना फेवरेट