Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई काव्या मारन, IPL 2026 से पहले अपनी टीम में किया शामिल

IPL

IPL : दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम किया। वहीं अब सभी खिलाड़ियों की नजर आने वाले साल 2026 पर है। सभी टीमें अभी से ही साल 2026 की तैयारी में जुट चुकी हैं। इन सभी के बीच आईपीएल 2026 (IPL) से पहले हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने एक ऐसा काम किया है जिससे सभी भारतीय गुस्से से आगबबूला हो गए हैं।

दरअसल, आईपीएल 2026 (IPL) से पहले काव्या मारन ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर मेहरबानी की है और उन्हें टीम में शामिल किया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर काव्या मारन ने किन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

द हंड्रेड में मिला मौका

IPL

आप सभी को पता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल जैसे बड़े मुकाबले में नज़र नहीं आते हैं। लेकिन अब हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मौका दिया है।

दरअसल, काव्या मारन ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) में नहीं बल्कि इंग्लैंड में होने वाली ‘द हंड्रेड’ लीग में मौका दिया है। द हंड्रेड इंग्लैंड की क्रिकेट लीग है जिसमें कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं इस लीग में काव्या मारन की टीम ने दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मौका दिया है।

काव्या मारन लेती हैं फैसला

गौरतलब है कि काव्या मारन की टीम सिर्फ आईपीएल (IPL) में हैदराबाद ही नहीं है, बल्कि ‘द हंड्रेड’ में उनकी टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स भी है, जिसकी वह मालकिन हैं और उसमें उनका शेयर भी है। ऐसे में जो भी कोई बड़ा फैसला होता है, वह सन ग्रुप यानी कि काव्या मारन के ही ओर से लिया जाता है। और अब बड़ा फैसला लेते हुए बतौर रिप्लेसमेंट दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें : करियर ख़राब करने को देशभक्ति का नाम देते हैं कोच गंभीर, 2 खिलाड़ी चोटिल होने के बावजूद जबरदस्ती खेले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर शामिल

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने अपनी टीम में इमाद वसीम को शामिल किया है। इमाद वसीम पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं और उन्हें मिशेल सैंटनर की जगह पर रिप्लेस किया गया है। गौरतलब है कि मिशेल सैंटनर दो मुकाबलों में नहीं रहेंगे, जो कि 7 और 10 अगस्त को खेले जाएंगे। उनकी जगह टीम में इमाद वसीम खेलते हुए नज़र आने वाले हैं।

वहीं उनके साथ ही काव्या मारन ने बेन ड्वार्शुइस की जगह टीम में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को शामिल किया है। बता दें, मोहम्मद आमिर भी पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं। वह पाकिस्तान के लिए कई बड़े मुकाबले खेल चुके हैं। वहीं बतौर रिप्लेसमेंट काव्या मारन ने इन दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

द हंड्रेड के रिप्लेसमेंट

लंदन स्पिरिट: 5 अगस्त को जेमी स्मिथ और ओली पोप की जगह जॉन सिम्पसन और डैन डाउथवेट लेंगे।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स: रचिन रवींद्र की जगह मार्क चैपमैन (6-13 अगस्त), मर्चेंट डी लांगे की जगह फरहान अहमद; एला मैककॉघन की जगह अमरुथा सुरेनकुमार

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स: मिशेल सैंटनर की जगह इमाद वसीम (7-10 अगस्त); बेन ड्वार्शुइस की जगह मोहम्मद आमिर।

ट्रेंट रॉकेट्स: जॉर्ज लिंडे की जगह अकील होसेन (10-14 अगस्त)

ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के लिए एक महीने पहले 15 सदस्यीय टीम इंडिया का किया गया ऐलान, हार्दिक (कप्तान), गिल (उपकप्तान)

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!