Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जिस 14 करोड़ी खिलाड़ी पर काव्या मारन को था अभिमान, उसी ने कटाई नाक, तो LIVE कैमरे पर फूट पड़ा गुस्सा

Kavya Maran
Kavya Maran

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) अक्सर ही मैदान में अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए दिखाई देती हैं। इसके साथ ही ये अक्सर ही खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए दिखाई देती हैं और इनकी टीम में खेलने वाले खिलाड़ी कहते हैं कि, काव्या मारन की तरफ से उन्हें खेलने की पूरी छूट है।

हैदराबाद की टीम आज यानी कि, 12 अप्रैल के दिन राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान का छठा मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में भी हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में आई हैं। इस मुकाबले के दौरान इनके सबसे बेहतरीन खिलाड़ी ने इन्हें मायूस किया है और उसके ऊपर काव्या मारन गुस्सा करते हुए भी दिखाई दे रही थी।

Kavya Maran ने दिखाया अपने खिलाड़ी के ऊपर गुस्सा!

Kavya Maran was proud of the 14 crore player, but he cut her nose, so she burst out in anger on live camera
Kavya Maran was proud of the 14 crore player, but he cut her nose, so she burst out in anger on live camera

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) क्रिकेट की दीवानी हैं और ये मैच के हर एक पल को इन्जॉय करते हुए दिखाई देती हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जीशान अंसारी जब गेंदबाजी के लिए मैदान में आए तो श्रेयस अय्यर ने इनकी गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के किनारे में लगी और कवर में खड़े फील्डर अभिषेक शर्मा के पास गई। लेकिन अभिषेक शर्मा इस कैच को पकड़ने में फेल हुए। अभिषेक की खराब फील्डिंग को देखने के बाद काव्या मारन गुस्से में दिखाई दे रही थी।

मुकाबले में रिपीट हुआ घटनाक्रम

पारी के बारहवें ओवर में जब दोबारा हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीशान अंसारी को गेंदबाजी के लिए बुलाया तो श्रेयस अय्यर ने इनकी जमकर कुटाई की। इस ओवर में श्रेयस अय्यर ने इन्हें 2 छक्के और एक चौका लगाया। ओवर की आखिरी गेंद में श्रेयस अय्यर ने मिडऑफ के ऊपर से शॉट खेला और बाउंड्री पर अभिषेक शर्मा खड़े हुए थे और एक बार फिर से अभिषेक गेंद की लाइन को मिस कर गए और इन्होंने आसान सा कैच छोड़ दिया है। इस घटनाक्रम के बाद दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) गुस्से में दिखाई दीं।

इसे भी पढ़ें – Kohli-Gill को बेस्ट बल्लेबाज नहीं मानते Sidhu, जिसने डेब्यू तक नहीं किया उसे बताया नंबर 1, बोले- ‘Tendulkar के बाद असली टैलेंट देखा..’,

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!