Kavya, Preeti and Neeta's heart fell on the same opener, all three are ready to buy at any price.

आईपीएल 2025 की शुरुआत मार्च में होनी है। लेकिन अभी से फैंस आईपीएल के स्टार्ट होने के बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। क्योंकि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस बार और भी खास होने वाला है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, दिसंबर में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। जिसके चलते सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, 3 से 4 टीमों के कप्तान भी बदल सकते हैं।

जबकि आईपीएल में मेगा ऑक्शन में एक ओपनर खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी, सनराजइर्स हैदराबाद की ओनर काव्य मारन और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा दांव खेल सकती हैं और किसी भी हालत में इस युवा खिलाड़ी को यह तीनों टीमें अपने खेमे में शामिल करना चाहेंगी।

Advertisment
Advertisment

इस ओपनर पर लग सकता है बड़ा दांव

एक ही ओपनर पर आया काव्या, प्रीति और नीता का दिल, तीनों किसी भी कीमत पर खरीदने को तैयार 1

आईपीएल में हर एक सीजन में ऐसा कोई खिलाड़ी जरूर आता है जो की क्रिकेट की दुनिया का रातोंरात स्टार बन जाता है। जबकि आईपीएल 2025 में भी गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश के युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा भी स्टार बन सकते हैं। क्योंकि, 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने उत्तरप्रदेश टी20 लीग 2024 में धमाल मचाया दिया है।

जिसके चलते अब आईपीएल की सभी टीमों की निगाहें स्वास्तिक चिकारा पर रहेंगी। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, सनराजइर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें स्वास्तिक चिकारा को अभी से अपनी टीम में शामिल करने की योजना बनानी शुरू कर दी हैं।

UPटी20 में चिकारा ने मचाया धमाल

बता दें कि, उत्तरप्रदेश टी20 लीग में अभी कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। जिसमें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 8 करोड़ से से ज्यादा रकम में बिकने वाले युवा खिलाड़ी समीर रिजवी का भी नाम शामिल है। हालांकि, UP टी20 लीग में युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा ने धमाल मचाया हुआ है।

Advertisment
Advertisment

क्योंकि, इस टूर्नामेंट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्वास्तिक चिकारा अभी पहले स्थान पर चल रहें हैं। मेरठ मावेरिक्स टीम की तरफ से खेलते हुए स्वास्तिक चिकारा ने अबतक 9 मैचों में 61 की औसत और 191 की स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए हैं। जबकि अबतक उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक ठोका है।

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के थे हिस्सा

बता दें कि, स्वास्तिक चिकारा का UPT20 लीग 2023 सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन रहा था। जिसके चलते आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में स्वास्तिक चिकारा को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, दिल्ली ने स्वास्तिक को आईपीएल 2024 सीजन में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया था।

Also Read: ऋषभ पंत की 47 गेंदों में 61 रन की पारी ने बर्बाद किया इन 2 विकेटकीपर्स का करियर, अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह