IPL 2026: मेजर क्रिकेट लीग यानी MLC 2025 में एक खिलाडी ने ऐसा धमाका किया है, जिसकी गूंज अब भारत तक सुनाई दे रही है। बता दे एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए एक खिलाड़ी ने ना सिर्फ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई, बल्कि MLC इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अमेरिकी बल्लेबाज़ भी बन गए। क्या है खिलाडी का नाम और क्या कारनामा किये है आइये जानते है।
मोनांक ने 50 गेंदों पर 93 रन की तूफानी पारी खेली
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है उनका नाम है मोनांक पटेल। बता दे मोनांक ने सिएटल ऑर्कस के खिलाफ केवल 50 गेंदों पर 93 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जमाए। इस प्रदर्शन ने न सिर्फ मैच का रुख पलटा बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फ्रेंचाइजी मालिकों की नजरें भी उनकी ओर खींच ली हैं।
Also Read: 6 पारियां, सिर्फ फेलियर्स! 14, 40, 26, 31, 20 और 0 रन… इस भारतीय बल्लेबाज़ ने लिया फ्लॉप का टैग
प्रीति ज़िंटा और काव्या मारन की निगाहें अब मोनांक पटेल पर
तो वहीं एमआई न्यूयॉर्क की इस जीत के साथ टीम की मालकिन नीता अंबानी के चेहरे पर जीत की चमक दिखी, लेकिन अब यही मोनांक पटेल IPL 2026 ऑक्शन में अन्य टीमों के लिए सिरदर्द बन सकते है। रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब किंग्स (PBKS) की को-ओनर प्रीति ज़िंटा और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ काव्या मारन की निगाहें अब मोनांक पटेल पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों फ्रेंचाइजी IPL 2026 की नीलामी में मोनांक पटेल को अपने खेमे में शामिल करने के लिए 30 करोड़ रुपए तक बोली लगाने को भी तैयार हैं।
मोनांक पटेल की पारी ने जीता सबका दिल
बता दे MLC 2025 के नौवें मुकाबले में मोनांक ने अपने बल्ले से कहर ढा दिया। सिएटल ऑर्कस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए, लेकिन मोनांक की धमाकेदार पारी और टीम की सामूहिक बल्लेबाजी के दम पर एमआई न्यूयॉर्क ने 19 ओवर में ही 203 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। मोनांक को उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में मोनांक पटेल के अलावा कीरोन पोलार्ड ने 10 गेंदों में 26 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन जो नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा, वो था – मोनांक पटेल।
इंटरनेशनल करियर भी रहा शानदार
मोनांक पटेल सिर्फ लीग क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खुद को साबित कर चुके हैं। अब तक उन्होंने 67 वनडे मैचों में 2192 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी 20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने 43 मैचों में 920 रन बनाए हैं और 4 शतक व 21 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। ओवरऑल टी20 करियर में उनके 1135 रन हैं। इस फॉर्म ने उन्हें दुनिया भर की टी 20 फ्रेंचाइजियों की लिस्ट में टॉप टारगेट बना दिया है।
IPL 2026 की नीलामी में मच सकता है घमासान
दरअसल,आईपीएल 2026 की नीलामी अब नजदीक है और फ्रेंचाइजियों की नजरें पहले ही होनहार और इन-फॉर्म खिलाड़ियों पर टिक चुकी हैं। मोनांक पटेल की मौजूदा फॉर्म और उनके दमदार रिकॉर्ड को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि प्रीति ज़िंटा की पंजाब किंग्स और काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी। क्यूंकि मोनांक न केवल एक स्थिर ओपनिंग विकल्प हैं, बल्कि एक एक्सप्लोसिव फिनिशर और विकेटकीपर के रूप में भी दोहरी भूमिका निभा सकते हैं, जो किसी भी टीम के लिए ‘गोल्डन एसेट’ साबित हो सकता है।