IPL 2026 को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं और सभी टीम मैनेजमेंट नए सत्र के लिए तैयारियां तेज कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल के आखिरी तक में इस टूर्नामेंट की नीलामी को भी आयोजित किया जाएगा और उसके पहले रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची को भी जारी किया जाएगा। लेकिन इसी बीच IPL 2026 की नीलामी की खबरों ने तूल पकड़ लिया है और कहा जा रहा है कि, इस वक्त सभी फ्रेंचाईजियों की निगाहें दिल्ली प्रीमियर लीग में हैं।
दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में एक 22 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और उस खिलाड़ी के बारे में कहा जा रहा है कि, इस खिलाड़ी के ऊपर नीलामी में पैसों कि बारिश होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली प्रीमियर लीग के इस शतकवीर खिलाड़ी के ऊपर SRH और PBKS की टीमें IPL 2026 की नीलामी में भारी बोली लगा सकती हैं।
IPL 2026 में इस खिलाड़ी के ऊपर लगेगी भारी बोली

इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में ही 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी यश धुल ने शतकीय पारी खेल सभी को प्रभावित कर दिया है। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेलते हुए यश धुल ने शानदार शतक लगाया।
Yash Dhull clinched the Adani Player of the Match award for his outstanding hundred against North Delhi Strikers in the 2nd match of the Delhi Premier League 2025! 🏏
Yash Dhull | North Delhi Strikers | Central Delhi Kings | DPL 2025 | Jonty Sidhu #DPL #DPL2025… pic.twitter.com/r5STE7leqP
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 3, 2025
यश धुल ने 56 गेदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली है। इनकी इस शतकीय पारी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, आईपीएल की नीलामी में इनके ऊपर भारी बोली लग सकती है।
ये टीम लगा सकती हैं भारी बोली
दिल्ली प्रीमियर लीग में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले यश धुल के बारे में कहा जा रहा है कि, आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा नीलामी में इनके ऊपर भारी बोली लग सकती है। दोनों ही टीमों को टॉप-ऑर्डर में एक भारतीय बल्लेबाज की तलाश है जो पूरे खेल में टीम की बल्लेबाजी को समेट कर चले।
आईपीएल 2025 की नीलामी में ये अनसोल्ड रहे थे और इन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पाया था। ये आखिरी बार साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि दिल्ली के लिए इनका प्रदर्शन औसत दर्जे का था।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी यस धुल के टी20 करियर की तो इनका करियर शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 28 टी20 मैचों की 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.30 की औसत और 124.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 826 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – West Indies vs Pakistan, 2nd T20I Dream 11 team in hindi: इन 11 खिलाड़ियों को अगर आपने लिया चुन, तो आ जायेगी पहली रैंक