Kedar Jadhav

Kedar Jadhav: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने साल 2024 के आईपीएल सीजन के बाद इंटरनेशनल समेत भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद केदार जाधव इस समय दुनिया भर में लेजेंड्स लीग में खेलते हुए नजर आते है. केदार जाधव ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2020 में खेला था. साल 2020 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के बाद से केदार जाधव ने कोई मुकाबला नहीं खेला है.

ऐसे में आज हम आपको केदार जाधव के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेली गई 283 रनों की पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने 21 चौके और 12 छक्के की मदद से शानदार पारी खेली थी.

केदार जाधव ने खेली थी 283 रनों की पारी

Kedar Jadhav

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के रणजी सीजन में केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ 283 गेंदों पर 283 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी 283 रनों की पारी में केदार जाधव ने 21 चौके और 12 छक्के लगाए थे. केदार जाधव की इसी पारी के बदौलत ही महाराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 594 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Kedar Jadhav

केदार जाधव की पारी के बावजूद ड्रॉ रहा मुकाबला

केदार जाधव (Kedar Jadhav) के द्वारा असम के खिलाफ खेली गई 283 रनों की पारी के बावजूद महाराष्ट्र की टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में असफल रही. मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए असम ने पहली पारी में 274 रन बनाए. जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने केदार जाधव के दोहरे शतक की मदद से 594 रन बनाए लेकिन उसके बाद असम ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए और इस तरह से यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

केदार जाधव के फर्स्ट क्लास के आंकड़े है शानदार

केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने फर्स्ट क्लास में 87 मुकाबले खेले है. इन 87 मुकाबलो में केदार जाधव ने 48.03 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6100 रन बनाए है. इस दौरान केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह डिजर्व करते थे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नाइंसाफी कर किया बाहर