Kedar Jadhav: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट की पहली पारी काफी रोमांचक रही। मुकाबले की शुरुआत में जहां लग रहा था भारत पर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारी पड़ रही है तो दिन के खत्म होने तक भारत का पलड़ा भारी नजर आने लगा। दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी कमजोर नजर आई। इसी बीच आज हम केदार जाधव (Kedar Jadhav) की एक ऐसी पारी के बारे में बातते जा रहे हैं जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबजी करते हुए 283 रनों की तूफानी पारी खेली।
Kedar Jadhav ने जड़ा दोहरा शतक
टीम इंडिया के बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने रणजी ट्रॉफी में कई शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने पिछले साल जनवरी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए असम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने उस पारी में 21 चौके और 12 छक्के की मदद से 283 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
ऐसा रहा मैच का हाल
बता दें पिछले साल जनवरी में असम और महाराष्ट्र के बीच खेला गया था। हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ था। मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी असम टीम 274 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। इसके जवाब में उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 594 रन बनाए थे। उसके बाद असम की टीम ने 309 रनों की पारी खेली थी।
Kedar Jadhav का क्रिकेट करियर
अगर केदार जाधव (Kedar Jadhav) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्हें अपने करियर में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला। हालांकि उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का परिचय दिया है। उन्होंने इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 73 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए हैं। हालांकि उनका टी20 मुकाबलों में भी आंकड़े कुछ खास नहीं है। जाधव ने टी20 के लिए कुल 9 मुकाबले ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 20.33 की औसत से 122 रन बनाए हैं।