Kedar Jadhav: भारत में आईपीएल धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। हर मैच रोमांचक होता जा रहा है। जिसमें खिलाड़ी चौके-छक्के की बरसात कर रहे हैं। बता दें टूर्नामेंट में कल चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया जिसमें सीएसके को 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा
लेकिन यहां हम चेन्नई सुपर किंग्स की नहीं बल्कि इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके केदार जाधव (Kedar Jadhav) की बात कर रहे हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक ऐतिहासिक पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने अकेले ही 327 रनों की पारी खेल डाली थी।
Kedar Jadhav ने खेली ऐतिहासिक पारी
भारतीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) को भारतीय टीम के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। साल 2012 के उस मैच में केदार ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए 54 चौके और 2 छक्के की मदद से 327 रनों की पारी खेली।
मैच का लेखा जोखा
अगर इस मैच की बात की जाए तो साल 2012 में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की टीमें आपस में भिड़ी थी। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 764 रनों की पारी खेली। जिसके बाद मैदान पर उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 669 रन बनाए। हालांकि इसके बाद मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
कुछ ऐसा रहा केदार जाधव का करियर
अगर केदार जाधव के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में वडने और टी20 फॉर्मेट खेला है। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला। केदार ने 73 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने केवल 9 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 122 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. सरफराज खान ने मचाई अफरा-तफरी, गेंदबाजों की दिन में तारें दिखाते हुए जड़ा तिहरा शतक