Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम में नियमित मौके ना मिलने से गुस्से में आया केरल का स्टार क्रिकेटर, अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

Kerala's star cricketer got angry due to not getting regular opportunities in the team, suddenly announced retirement from international cricket

CP Rizwan Retired From International Cricket: क्रिकेट जगत के लिए मंगलवार (28 अगस्त) का दिन काफी दुखदाई रहा, क्योंकि इंटरनेशनल लेवल के 3 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया। सुबह सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया। उसके बाद पाकिस्तान के आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी और फिर यूएई के पूर्व कप्तान सीपी रिजवान ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली।

आप में से काफी लोगों का शायद यह बात ना पता हो कि सीपी रिजवान भारत से ताल्लुक रखने वाले हैं और उनका जन्म केरल में हुआ था। रिजवान ने अपने राज्य के लिए अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट भी खेला है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका पाने की तलाश में उन्होंने 2014 में भारत से यूएई जाने का फैसला किया और फिर जनवरी 2019 में वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने में सफल रहे।

शुरुआत में रिजवान को लगातार मौके मिले और फिर 2022 में टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी का भी मौका मिला। हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्हें नेशनल टीम में नहीं शामिल किया जा रहा था। इसी वजह से 37 वर्षीय रिजवान ने अब संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में एशिया कप से पहले यूएई के लिए बुरी खबर आई है।

सोशल मीडिया पर सीपी रिजवान ने दी अपने संन्यास की जानकारी

टीम में नियमित मौके ना मिलने से गुस्से में आया केरल का स्टार क्रिकेटर, अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

यूएई के लिए आखिरी बार साल 2024 में खेलते हुए नजर आने वाले सीपी रिजवान ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा,

“मैं भारी मन से घोषणा करता हूं कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। यह एक शानदार उतार-चढ़ाव की यात्रा रही है, एक छोटे शहर टेलिचेरी, केरल से आने वाले लड़के के लिए जिसका हमेशा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सपना रहा है।”

रिजवान ने अपने पोस्ट में आगे अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए लिखा,

“2014 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बड़े सपनों के साथ यूएई आना … रात में क्रिकेट खेलना और सुबह 8-6 बजे पूरा समय काम करना एक बड़ी चुनौती थी.. भगवान ने दया दिखाई है, यूएई का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाने के लिए हमेशा आभारी रहूंगा और देश के लिए खेलते हुए बहुत सारी शानदार यादें बनाने में सक्षम रहूंगा।”

यूएई के पूर्व कप्तान ने अपने सभी कोचों, साथियों, कप्तानों का धन्यवाद किया जिनके अंतर्गत उन्होंने खेला, साथ ही उनकी घरेलू टीमों के मालिक, यूएई क्रिकेट बोर्ड, दोस्तों, परिवार का निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CP Rizwan (@cprizwan86)

सीपी रिजवान के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर

2019 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले सीपी रिजवान ने यूएई के लिए अपने करियर में 42 वनडे और 18 टी20 मैच खेले। इस दौरान वनडे में रिजवान ने 40 पारियों में 27.88 की औसत से 948 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल रहे।

वहीं टी20 इंटरनेशनल में रिजवान ने 18 मैचों की 16 पारियों में 323 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक आया। गेंदबाजी में रिजवान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 विकेट झटका।

FAQs

सीपी रिजवान ने भारत छोड़कर यूएई जाने का फैसला क्यों लिया था?
सीपी रिजवान ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के कारण भारत छोड़कर यूएई जाने का फैसला लिया था।
सीपी रिजवान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने मैच खेले?
सीपी रिजवान ने 42 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 60 मैच खेले।

यह भी पढ़ें: South Zone vs North Zone, 1st Semi-Final Match Preview: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!