Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैरी ओकीफ़े ने चुनी Ashes टेस्ट सीरीज की कंबाइंड 11, इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उतारी इज्जत

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैरी ओकीफ़े ने चुनी Ashes टेस्ट सीरीज की कंबाइंड 11, England के खिलाड़ियों की उतारी इज्जत

Kerry O’Keeffe picks Ashes combined 11: एशेज 2025-26 का समापन सिडनी टेस्ट के साथ हो गया। एसीजी में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें व आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया और 4-1 से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह मुकाबला औपचारिकता भर था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही शुरूआती तीन मुकाबले जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।

एशेज (Ashes) के दौरान दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अब ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर कंबाइंड 11 का चयन किया जा रहा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैरी ओकीफ़े ने भी इसका चयन किया है लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी।

Ashes की कंबाइंड 11 में कैरी ओकीफ़े ने इंग्लैंड के एक भी खिलाड़ी को नहीं दी जगह

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैरी ओकीफ़े ने चुनी Ashes टेस्ट सीरीज की कंबाइंड 11, England के खिलाड़ियों की उतारी इज्जत

कहने को तो कैरी ओकीफ़े ने एशेज (Ashes) 2025-26 की कंबाइंड 11 का चयन किया है लेकिन उन्होंने इसमें इंग्लैंड के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। ओकीफ़े ने सीरीज में दूसरे और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के जो रूट और उपकप्तान हैरी ब्रूक को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। रूट ने सीरीज में 44.44 की औसत से 400 रन स्कोर किए, जिसमें दो जबरदस्त शतक शामिल रहे। वहीं, ब्रूक के बल्ले से 39.77 की औसत से 358 रन आए। वहीं, गेंदबाजी में इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने 22 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे लेकिन उन्हें भी कंबाइंड 11 में जगह नहीं मिली है।

कैरी ओकीफ़े ने एशेज (Ashes) की कंबाइंड 11 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ियों को किया शामिल

कैरी ओकीफ़े ने अपनी टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी है, जो उनकी नजर में एशेज (Ashes) 2025-26 के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे। वहीं, ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन को टॉप ऑर्डर में इसलिए चुना गया क्योंकि इन दोनों ने बड़े मौकों पर तेज और निर्णायक पारियां खेलीं। हेड तो अपनी पोजीशन में बदलाव के बावजूद धमाकेदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे और 600 से ज्यादा रन बनाए। इस प्रदर्शन के आधार पर वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उनके जोड़ीदार के रूप में जैक वेदराल्ड को चुना गया है, जिनकी यह डेब्यू टेस्ट सीरीज थी।

बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी कैरी ओकीफ़े ने अपनी कंबाइंड प्लेइंग 11 में रखा है, जो इस एशेज (Ashes) में बल्ले से काफी हद तक फ्लॉप साबित हुए। ख्वाजा ने 4 मुकाबले खेले लेकिन सिर्फ 176 रन ही बनाए। इसके बाद, ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी को रखा गया है। वहीं, पूरी सीरीज में एकमात्र मैच खेलने वाले ब्यू वेब्स्टर को भी जगह मिली है, जिन्होंने सिडनी में बल्ले के साथ-साथ गेंद से बीच कमाल दिखाया।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एशेज (Ashes) की कंबाइंड 11 में तेज गेंदबाजी का जिम्मा अनुभवी मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर को दिया है। स्टार्क ने पूरी सीरीज में कहर बरपाया और सबसे ज्यादा 31 विकेट अपने नाम किए। वहीं, बोलैंड ने 20 और नेसर ने 15 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की।

कैरी ओकीफ़े द्वारा चुनी गई एशेज (Ashes) 2025-26 की कंबाइंड प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, जैक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ब्यू वेब्स्टर, मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड।

FAQs

कैरी ओकीफ़े ने एशेज 2025-26 की कंबाइंड 11 में इंग्लैंड के कितने खिलाड़ियों को शामिल किया है?
एशेज 2025-26 की कंबाइंड 11 का कप्तान किसे बनाया गया है?
स्टीव स्मिथ

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI MATCH PREVIEW: भारत रखेगी दबदबा कायम या न्यूजीलैंड करेगी पलटवार? प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!