Posted inक्रिकेट न्यूज़

केविन पीटरसन ने किया अश्लील काम, अपने अधिकारिक अकाउंट से संभोग करते हुए VIDEO किया वायरल

Kevin Peterson

Kevin Peterson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर और धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Peterson) क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इन दिनों कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं। केविन पीटरसन (Kevin Peterson) अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपने खेल के साथ ही साथ अपने व्यवहार को भी लेकर काफी चर्चित रहते थे और अक्सर ही विवादों में घिरे रहते थे।

Kevin Peterson ने शेयर किया शेरों का संभोग करते हुए वीडियो

Kevin Peterson
Kevin Peterson

 

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन अक्सर ही सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते हैं। वह चाहे उनके काम को लेकर तस्वीरें या ट्रेनिंग और टूर की। अपने पोस्ट्स और स्टोरीज के जरिये केविन पीटरसन अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में केविन पीटरसन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के अकाउंट से एक शेर और शेरनी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वें सेक्स करते हुए दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kevin Pietersen MBE (@kevinpietersen)

Kevin Peterson का विवादों से रहा है नाता

केविन पीटरसन अपने क्रिकेट करियर के दिनों में काफी विवादों में रहते थे और अक्सर किसी न किसी बात को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते थे। इससे पहले अपने किताब में पीटरसन ने अपनी किताब में दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट टीम के कोटा प्रणाली की काफी तीखी आलोचना की थी और जिसमें वें इस बात से नाराज थे कि वें बेहतर मौके के लिए अपना देश छोड़ना पड़ा था। साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ को मपेट कहने को लेकर विवाद में आए थे। इसके साथ ही पीटरसन बनाम पीटर मूर्स का विवाद भी चर्चा में रहा था।

 स्विच-हिट को लेकर चर्चा में आए थे Kevin Peterson

केपी के उपनाम से मशहूर पीटरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कई बार पाँव बदलते हुए स्विच हिट शॉट खेला, जिसके बाद क्रिकेट के दुनिया में काफी हलचल हुई और इसके बाद भी पीटरसन ने अपना शॉट खेलना जारी रखा। हालांकि, इस पर क्रिकेट विशेषज्ञों की राय बंटी हुई थी।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! गंभीर की पसंद के खिलाड़ी बने कप्तान-उपकप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!