Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Kevin Pietersen ने बताया, Team India का कौन सा युवा बल्लेबाज होगा भारत का अगला Virat Kohli

Kevin Pietersen told, which young batsman of Team India will be the next Virat Kohli of India?

Kevin Pietersen – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ठीक पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारतीय क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि टीम इंडिया (Team India) के पास एक ऐसा युवा बल्लेबाज मौजूद है, जो आने वाले समय में “भारत का अगला विराट कोहली” बन सकता है। बता दे यह नाम कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल का है।

पीटरसन (Kevin Pietersen) ने सोशल मीडिया पर एक Q&A सेशन के दौरान कहा – “Strange omission! Yash is a major star!” यानी उन्हें हैरानी है कि इतने शानदार फॉर्म में होने के बावजूद जायसवाल को एशिया कप (Asia Cup 2025) की टीम में जगह क्यों नहीं मिली। तो चाहिए इसी मौके पर इस मामले पर विस्तार से चर्चा करते है। 

यशस्वी जायसवाल – टीम इंडिया का अगला विराट कोहली

यशस्वी जायसवाल

  • इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 5 टेस्ट में 411 रन बनाए।
  • आईपीएल (IPL) में पिछले तीन सीज़न में लगातार 400+ रन बनाए, जिसमें 2023 और 2025 में उनका प्रदर्शन सबसे दमदार रहा।
  • टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 21 मैचों में सबसे तेज़ 2000 रन पूरे कर सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा।

Also Read – युजवेंद्र चहल से तलाक पर Dhanashree Verma ने दिया बड़ा बयान, बोलीं – ‘उन्होंने मेरी इज्जत नहीं की…’

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का मानना है कि विराट कोहली की तरह जायसवाल में भी आक्रामकता और निरंतरता दोनों हैं। शायद यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया (Team India) का भविष्य और अगला “कोहली” कहा जा रहा है।

रिकॉर्ड्स जो बनाते हैं जायसवाल को खास

  1. तेज़ 2000 रन: 21 मैचों में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय।
  2. विदेशी दौरों पर 300+: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों में 300+ रन बनाने वाले अकेले भारतीय बल्लेबाज।
  3. घरेलू सीरीज में 712 रन: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 712 रन, जिससे 47 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा।
  4. इंग्लैंड में शतक: हेडिंग्ले टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर।
  5. तेज़ 50 छक्के (टेस्ट): जायसवाल सबसे तेज़ 50 छक्के पूरे करने वाले बल्लेबाज बनने के करीब हैं।

ये आंकड़े बताते हैं कि टीम इंडिया (Team India) का यह खिलाड़ी भविष्य में बड़े से बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकता है। और शायद केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी जायसवाल के नाम को लेकर गलत नहीं है। 

एशिया कप 2025 और टीम इंडिया की नई दिशा

फिलहाल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक, यह टूर्नामेंट उनका आखिरी हो सकता है। क्यूंकि 35 साल की उम्र और हाल ही में हुई सर्जरी के बाद उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) के बाद सूर्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

और अगर ऐसा होता है, तो शुभमन गिल को अगला कप्तान बनाने की तैयारी है, जबकि बैटिंग लाइनअप में यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को और मौके मिल सकते हैं। ऐसे में शायद यही वह वजह है कि केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का बयान जायसवाल के भविष्य को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है।

Also Read – West Indies Test series से Shubman Gill को नहीं किया जायेगा शामिल , Dhoni के IDOL को कप्तानी सौंप रहे Gambhir

FAQs

केविन पीटरसन ने किस भारतीय खिलाड़ी को अगला विराट कोहली बताया?
उन्होंने यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया का भविष्य बताया और कहा कि वह अगले विराट कोहली बन सकते हैं।
क्या सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं?
हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स और फिटनेस की स्थिति को देखते हुए संभावना है कि सूर्या एशिया कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!