Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रवि शास्त्री नहीं बल्कि RCB का ये दिग्गज इंग्लैंड कोच की रेस में सबसे आगे, केविन पीटरसन से भी मिला इसे समर्थन

रवि शास्त्री नहीं बल्कि RCB का ये दिग्गज England कोच की रेस में सबसे आगे, केविन पीटरसन से भी मिला इसे समर्थन

England’s New Head Coach: एशेज में इंग्लैंड का हाल बुरा रहा और उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस तरह इंग्लैंड की टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने के ख्वाब को पूरा नहीं कर पाई। जिस तरह से इंग्लैंड का रेड बॉल में प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के पद पर खतरा मंडरा रहा है।

हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी तय नहीं है लेकिन इंग्लैंड (England) के नए हेड कोच के लिए कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। इसमें एक नाम रवि शास्त्री का भी है। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने RCB को चैंपियन बनाने वाले कोच की वकालत की है।

केविन पीटरसन ने इस दिग्गज को इंग्लैंड (England) का कोच बनाने का दिया सुझाव

ब्रेंडन मैकुलम ने साल 2022 में इंग्लैंड (England) के टेस्ट हेड कोच का पद ग्रहण किया था और मौजूदा समय में वो तीनों ही फॉर्मेट में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालांकि, मैकुलम के कार्यकाल में ढाई साल में इंग्लैंड को टेस्ट में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई है। वहीं, एशेज में जिस तरह से इंग्लैंड का हाल-बेहाल हुआ, उससे काफी ज्यादा सवाल खड़े हो गए हैं।

इस बीच नए हेड कोच की चर्चा को देखते हुए, केविन पीटरसन ने एंडी फ्लावर के नाम का सुझाव दिया है, जिनका इंग्लैंड टीम के साथ पुराना नाता रहा है और उन्होंने काफी सफलताएं भी हासिल की हैं। इस साल उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी आईपीएल का चैंपियन बनाया, जो पिछले 17 सीजन से खिताब नहीं जीत पाई थी।

इंग्लैंड (England) के हेड कोच के रूप में केविन पीटरसन ने एंडी फ्लावर के नाम का दिया सुझाव

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा,

“यह एक अटपटा विचार है। शायद मेरे सबसे अटपटे विचारों में से एक। क्या इंग्लैंड एंडी फ्लावर को वापस ला सकता है, जबकि अब वह बदल चुके हैं और आधुनिक खिलाड़ियों के अनुरूप ढल चुके हैं? उन्हें टेस्ट क्रिकेट की अच्छी समझ है। कई खिलाड़ियों ने मुझे बताया है कि हमारे विवाद के बाद से उन्होंने अपना रवैया बदल लिया है। वह लीग जीत रहे हैं, इसलिए वाकई उन्हें आधुनिक खिलाड़ियों की अच्छी समझ है। बहुत महत्वपूर्ण! अटपटा है, मुझे पता है! आपके क्या विचार हैं?”

एंडी फ्लावर के साथ इंग्लैंड को मिल चुकी हैं कई यादगार सफलताएं

जिम्बाब्वे के दिग्गज एंडी फ्लावर का कोचिंग की दुनिया में जानामाना नाम है। फ्लावर ने इंग्लैंड (England) टीम के साथ कई सालों तक काम किया और उनका कार्यकाल काफी सफल भी रहा। सबसे पहले साल 2007 में उन्हें टीम का सहायक कोच बनाया गया और फिर 2009 में अंतरिम हेड कोच और टीम का डायरेक्टर बना दिया गया। इसके बाद, अप्रैल 2009 में वह इंग्लैंड के परमानेंट टीम डायरेक्टर बना दिए और कोचिंग का जिम्मा भी संभाला।

साल 2010 में एंडी फ्लावर के रहते इंग्लैंड (England) ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, जो उसकी पहली आईसीसी ट्रॉफी भी थी। इसके बाद, 2011 और 2013 की एशेज भी इंग्लैंड ने अपने नाम की। इसमें से 2011 वाली एशेज बहुत ही यादगार थी, क्योंकि इसे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के घर पर जीता था। इंग्लैंड उनके कार्यकाल में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टीम भी बनी। हालांकि 2013-14 एशेज में जब इंग्लैंड को 5-0 से हार मिली तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया और फिर अन्य जगह कोचिंग की और काफी सफलता हासिल की।

शायद यही कारण है कि केविन पीटरसन ने एक बार फिर से एंडी फ्लावर को इंग्लैंड (England) के हेड कोच के रूप में वापस लाने का सुझाव दिया है। देखना होगा कि ईसीबी उनके सुझार पर विचार करता है या नहीं।

FAQs

इंग्लैंड का हेड कोच बनने के लिए केविन पीटरसन ने किसके नाम का सुझाव दिया है?
एंडी फ्लावर
इंग्लैंड के हेड कोच कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम की नियुक्ति किस साल हुई थी?
2022

यह भी पढ़ें: वड़ोदरा ODI में नहीं मिलने वाला इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को मौका, पिलाएंगे सिर्फ रोहित-कोहली को पानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!