Kevin Pietersen: ब्रैंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दिशा बिगाड़े हुए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम एंटरटेनमेंट के नाम पर दिन-प्रतिदिन क्रिकेट का स्तर गिराते चली जा रही है। इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में यह टीम सातवें पायदान पर है।
इस टीम ने अंतिम 10 टेस्ट मैचों में से महज तीन में जीत दर्ज की है और इसी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अब एक इन्वेस्टिगेशन शुरू करने जा रही है और इस इन्वेस्टिगेशन में केविन पीटरसन भी शामिल हो सकते हैं।
इंग्लैंड टीम की होगी समीक्षा
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम एशेज टेस्ट सीरीज के लिए जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाली थी, तो हर किसी को उम्मीद थी कि वह कमाल का प्रदर्शन करेगी और 15 सालों के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया में से टेस्ट सीरीज जीतकर वापस लौटेगी। लेकिन यह टीम 4-1 से टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है।
यह टीम सभी मैचों में एकतरफ़ा अंदाज में हारते नजर आई और इस वजह से हर कोई हैरान परेशान है। यही कारण है कि अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने समीक्षा करने का फैसला किया है।
ईसीबी ने दिए तत्काल संशोधन के आदेश
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद तत्काल समीक्षा शुरू कर दी है। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने 8 जनवरी, 2026 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांचवें टेस्ट के तुरंत बाद समीक्षा की पुष्टि की।
रिचर्ड गोल्ड जोकि सीरीज के अंतिम मैच को देखने के लिए सिडनी में मौजूद थे उन्होंने हार के कुछ ही घंटों बाद एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन की बात कही। ईसीबी द्वारा जारी बयान में गोल्ड ने कहा, “हम इस दौरे से कई सबक लेंगे और जल्द से जल्द सुधार करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हमारा ध्यान 2027 में एशेज को फिर से जीतने पर है। अभियान की गहन समीक्षा पहले से ही चल रही है। इसमें दौरे की योजना और तैयारी, व्यक्तिगत प्रदर्शन और व्यवहार, और परिस्थितियों के अनुसार प्रभावी ढंग से अनुकूलन और प्रतिक्रिया करने की हमारी क्षमता शामिल होगी।”
खिलाड़ियों के तैयारी और व्यवहार पर रखी जाएगी नजर
बता दें कि रिव्यू में इंग्लैंड की हर तैयारियों पर बारीकी से ध्यान दिया जाएगा। बोर्ड खिलाड़ियों के वार्म-अप मैच, ट्रेनिंग स्टाइल और मैदान से बाहर के निर्णय पर भी ध्यान देगा। नोसा में हुए दारू कांड की भी समीक्षा की जाएगी और लीडरशिप ग्रुप के भविष्य पर भी चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि बेन स्टोक्स आने वाले समय में भी कप्तान पद पर बने रहेंगे। मगर क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की कुर्सी जा सकती है।
Kevin Pietersen ने की मदद करने की बात

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने पब्लिकली ईसीबी की जांच में नि:शुल्क सहयोग करने की बात की है। X पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं उस पूरी जांच में मदद करूंगा जो ECB यहीं पर, मुफ्त में करने वाली है। स्टोक्स, रूट, आर्चर, बेथेल और ब्रूक के अलावा, टीम ऑस्ट्रेलिया या भारत से मुकाबला करने के लिए काफी अच्छी नहीं है। यह इस टूर पर साबित हो गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ज़्यादातर बेहतरीन खिलाड़ी टीम में नहीं थे।”
“टूर से पहले की सारी गेम चैट, डिसिप्लिन चैट और अब जांच, ये सब अब सिर्फ़ ध्यान भटकाने वाली बातें हैं। यह बहुत आसान है, जैसा कि मैंने ऊपर बताया है। हमेशा की तरह, आपके विचार सुनकर खुशी होगी?”
I’ll help with the thorough investigation that the ECB are going to conduct, right here, for free.
Apart from Stokes, Root, Archer, Bethell & Brook WITH a brain, the team isn’t good enough to compete with Aus or India.
It’s proven just on this tour with Aus missing most of…— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) January 8, 2026
FAQs
इंग्लैंड टीम WTC रैंकिंग में इस समय किस पायदान पर है?
यह भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा ने IPL 2026 जीतने का ऋषभ पंत को दिया ख़ास सुझाव, कहा ‘ऐसा किया तो वो दुनिया हिला डालेगा…