Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Khaleel Ahmed ने धोनी नहीं इस खिलाड़ी को बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, जमकर बांधे तारीफों के पुल

Khaleel Ahmed ने धोनी नहीं इस खिलाड़ी को बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, जमकर बांधे तारीफों के पुल

Khaleel Ahmed picks Team India best captain: भारत को अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज एमएस धोनी की कैप्टेंसी को पसंद करने वालों की कमी नहीं है। धोनी ने अपने कप्तानी करियर की शुरुआत में ही भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जिताया था और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2011 में धोनी ने टीम इंडिया को वनडे का चैंपियन बनाया, जबकि 2013 में एक युवा टीम के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।

एमएस धोनी ने अपनी कैप्टेंसी करियर के पहले कुछ सालों में ही वो सब हासिल कर लिया, जो कई दिग्गज अपने पूरे कप्तानी करियर में नहीं हासिल कर पाए। इसी वजह से दुनिया भर के तमाम दिग्गज उन्हें बेस्ट कप्तान भी कहते हैं। धोनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान भी कहा जाता है लेकिन तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की राय थोड़ी अलग है। खलील के मुताबिक भारत के बेस्ट कप्तान धोनी नहीं, बल्कि एक अन्य खिलाड़ी है।

धोनी नहीं, रोहित शर्मा को Khaleel Ahmed ने बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

Khaleel Ahmed ने धोनी नहीं इस खिलाड़ी को बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, जमकर बांधे तारीफों के पुल

एमएस धोनी को खिलाड़ियों को मैनेज करने के मामले में माहिर माना जाता है। धोनी सीनियर और युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल बनाना जानते हैं। खलील अहमद (Khaleel Ahmed) का मानना है कि धोनी की यह खूबी रोहित शर्मा में भी है। खलील के मुताबिक रोहित खिलाड़ी पर विश्वास जताते हैं और इसी वजह से उसका अच्छा प्रदर्शन सामने आता है। इसी वजह से खलील का मानना है कि रोहित को अगले 10 साल तक खेलना जारी रखना चाहिये।

एक लोकप्रिय साइट के साथ इंटरव्यू में खलील अहमद ने कहा,

“मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए अगले 10 साल तक खेलना चाहिए, और यह मेरी निजी राय है।”

खलील ने बताया कैसे रोहित शर्मा ने बढ़ाया था उनका आत्मविश्वास

रोहित शर्मा को लेकर खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने एक खास घटना का भी जिक्र किया और बताया कि क्यों वह खिलाड़ियों के साथ तालमेल में बहुत ही अच्छे हैं। खलील ने याद करते बताया कि राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 11 रन प्रति ओवर दिए थे, जबकि अन्य गेंदबाजों में से किसी ने भी 9 रन प्रति ओवर भी नहीं दिए थे। इसीलिए मुझे लग रहा था कि मैं सबसे खराब गेंदबाज हूं।

रोहित को पता था कि खलील अहमद (Khaleel Ahmed) खराब महसूद कर रहे हैं। इसलिए, उन्होंने उनसे संपर्क किया। तेज गेंदबाज ने बताया कि कैसे वह उनसे बात करने के लिए रुके थे और उन्हें बताया कि खलील को उनकी क्षमताओं का सही अंदाजा नहीं है। रोहित ने उन पर विश्वास किया, जबकि एक पल के लिए खलील को खुद पर विश्वास नहीं था।

खलील ने कहा,

“2019 में, जब हम राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे, एक बार मेरा दिन अच्छा नहीं रहा और मुझे सिर्फ एक विकेट मिला, तो वह मेरे पास आए और ड्रेसिंग रूम में मुझसे व्यक्तिगत रूप से बात की। टीम स्टेडियम से निकल रही थी, और वह मेरे साथ एक-एक करके बात करने के लिए रुके और मुझे बताया कि मुझे कैसा होना चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अपनी क्षमताओं का अंदाज़ा नहीं है। जब हम स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे, तो सभी फैंस रोहित भाई के लिए चिल्ला रहे थे, और उन्होंने मुझसे कहा कि ‘यह सब तुम्हारे लिए भी होन चाहिए’ और मुझे अपने लिए भी यही कामना करनी चाहिए और सकारात्मक रहना चाहिए।”

रोहित शर्मा की कप्तानी में Khaleel Ahmed ने की थी अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत

खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने एशिया कप में अपना वनडे डेब्यू किया था और इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में टी20 करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, इसके कुछ समय बाद ही वह टीम से बाहर हो गए। कुछ साल बाहर रहने वाले खलील की 2024 में टी20 टीम में वापसी हुई लेकिन बाद में फिर उन्हें ड्रॉ कर दिया गया। अब तक खलील ने अपने इंटरनेशनल करियर में 11 वनडे मैचों में 15 विकेट और 18 टी20 में 16 विकेट चटकाए हैं।

FAQs

खलील अहमद ने भारत के लिए कितने मैच खेले हैं?
खलील अहमद ने भारत के लिए वनडे और टी20 को मिलाकर कुल 29 मैच खेले हैं।
खलील अहमद ने भारत के लिए आखिरी बार कब खेला था?
खलील अहमद ने पिछले साल पालेकेले में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था।

यह भी पढ़ें: Mitchell Starc Records: मिचेल स्टार्क के 10 अद्भुत रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!