Asia Cup: बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब पाकिस्तान के साथ भारत को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलना है। जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित है। भारत ने पाकिस्तान को अब तक इस टूर्नामेंट में 2 बार करारी शिकस्त ही है। 2 बार भारत के हाथों हार का स्वाद चखने के बाद पाकिस्तान की टीम अब फाइनल की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
हालांकि पाक का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान अपनी प्लेइंग में बदलाव कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान सलमान आगा फाइनल में खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा फखर जमान और हसम नवाज को प्लेइंग में शामिल कर भारत के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी।
सालों बाद भारत के साथ फाइनल में भिड़ेगी पाक टीम
पाकिस्तान गिरते पड़ते एशिया कप (Asia Cup) फाइनल के दरवाजे तक को पहुंच गई है लेकिन पाक का फाइनल में भारत के आगे जीत पाना मुश्किल है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से एशिया कप का आरंभ हुआ है तब से यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान एक साथ फाइनल में आमने सामने हैं। इसके अलावा दोनो टीमें आखिरी बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल में थी जब पाक ने भारत को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी की अपने नाम की थी।
फाइनल के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
28 सितंबर को होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान पहले से ही तैयारियों में जुट गई है। भारत से 2 मैच में करारी शिकस्त मिलने के बाद पाकिस्तान फाइनल में अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। इस मैच में कप्तान सलमान अली आगा प्लेइंग में बदलाव करते हुए प्लेइंग से ऑलराउंडर हुसैन तलत को बाहर कर खुशदिल शाह को प्लेइंग में जगह दे सकते हैं।
इनके अलावा फरीम अशरफ और साई अयूब को भी प्लेइंग से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह प्लेइंग में सलमान मिर्जा और हसन नवाज को शामिल किया जा सकता है। बता दें सलमान ने सईम अयूब को लगातार कई मौके दिए लेकिन वह हर मैच में फ्लॉप रहे हैं तो कप्तान भारत के खिलाफ किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे। जिस कारण वह यह बदलाव करते दिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs WI के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज, पहले हुआ था टीम में चयन
Asia Cup फाइनल के लिए पाकिस्तान टीम
सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, हसन नवाज
Asia Cup फाइनल के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
पाकिस्तान के नाम कितने एशिया कप खिताब हैं?
क्या IND vs PAK इससे पहले एशिया कप फाइनल में भिड़ी हैं?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले के लिए 20 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जायसवाल, सुंदर, पराग, हर्षित, रिंकू…..