Kieron Pollard and Naseem Shah Fight In ILT20: ILT20 लीग 2025-26 का बीते दिन फाइनल खेला गया और इस फाइनल मैच को सैम कुरेन की कप्तानी वाली डेजर्ट वाइपर्स ने जीत लिया। डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई एमिरेट्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इसी मैच के दौरान एमआई के कीरोन पोलार्ड और डेजर्ट वाइपर्स के नसीम शाह एक दूसरे से भीड़ गए।
एक दूसरे से भिड़े Naseem Shah और Kieron Pollard

दरअसल, ILT20 लीग फाइनल के दौरान रन चेस में 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर नसीम शाह ने अपना ओवर फिनिश करने के बाद पोलार्ड को स्टेयरिंग लुक दिया और इस लुक के वजह से पोलार्ड थोड़ा भड़क उठे और वह नसीम शाह से भिड़ते नजर आए। इस दौरान नसीम भी कहां पीछे रहने वाले थे। दोनों एक दूसरे को कुछ न कुछ कहने लगे।
इसके बाद साथी खिलाड़ियों और अंपायर्स ने आकर दोनों को अलग किया, वरना हाथा-पाई की नौबत आ सकती थी। बताने चलें कि यह पहला मामला नहीं है जब यह खिलाड़ी मैदान पर भिड़े हैं। इससे पहले भी यह खिलाड़ी कई अन्य खिलाड़ियों से मैदान पर भीड़ चुके हैं और पोलार्ड के तो मैदान पर भिड़ने के कई किस्से हैं।
नसीम शाह ने किया पोलार्ड को आउट
मालूम हो कि इस मुकाबले में एमआई एमिरेट्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड को नसीम शाह ने ही आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पोलार्ड 28 गेंद में 28 रन बनाकर पेवेलियन लौटे और उनकी टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका, जिसके चलते यह टीम 46 रनों से मैच हार गई और डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने ऐतिहासिक ट्रॉफी जीत दर्ज की।
HEATED MOMENT BETWEEN NASEEM SHAH & POLLARD IN ILT20 FINAL 🔥pic.twitter.com/dUuXWLkt5g
— junaiz (@dhillow_) January 4, 2026
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। इस दौरान कप्तान सैम कुरेन ने 51 गेंदों में 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली। विरोधी टीम के लिए फजल हक फारूकी ने दो विकेट। वहीं अरब गुल ने एक सफलता अर्जित की।
183 रनों का टारगेट पीछा करने उतरी एमआई एमिरेट्स की टीम शुरुआत से ही मुश्किलों में नजर आई और महज 136 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके टॉप रन स्कोरर रहे साकिब अल हसन, जिन्होंने 36 रन बनाए। विरोधी टीम के लिए नसीम शाह और डेविड पायने ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं खुज़ैमा बिन तनवीर और उस्मान तारीख ने दो-दो सफलताएं अर्जित की।
– Won the ILT20 as Captain.
– Player of the match in final.
– Player of the tournament.ONE & ONLY CAPTAIN SAM CURRAN. 😍 pic.twitter.com/Vid7kimlTs
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2026