Kieron Pollard
Kieron Pollard

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मौजुदा बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की गिनती दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में की जाती है। आईपीएल से संन्यास लेने के बाद इन्होंने मुंबई इंडियंस की कोचिंग स्टाफ के साथ जुडने का फैसला किया है। लेकिन आईपीएल के अलावा ये दुनिया भर की लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, अब इन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वापसी करने का पूरा मन बना लिया है और बहुत जल्द ये अपने हम वतन सुनील नरेन और आन्द्रे रसल एक साथ उन्हीं की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

Advertisment
Advertisment

Kieron Pollard ने की संन्यास से वापसी!

Kieron Pollard
Kieron Pollard

धाकड़ कैरिबियाई बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बारे में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही थी कि, इन्होंने अब एक बार फिर से खेल के मैदान में वापसी कर ली है। दरअसल बात यह है कि, कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने सिर्फ आईपीएल से ही अपने संन्यास का ऐलान किया है और ऐसे में वो अन्य किसी भी लीग में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस समय जॉ कायरन पोलार्ड के बारे में खबर वायरल हो रही है उसके अनुसार, कायरन पोलार्ड कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।

Kieron Pollard को किया फ्रेंचाइजी ने रिटेन

कैरिबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी ने धाकड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) को अपने आगामी सत्र से पहले रिटेन कर कर लिया है। पोलार्ड पिछले कई सत्रों से इस टीम का हिस्सा थे और इस फ्रेंचाइजी के लिए इनका प्रदर्शन भी अन्य की तुलना में कई गुना बेहतर था। पोलार्ड के अलावा भी इस टीम में सुनील नरेन और आन्द्रे रसल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इनके अलावा भी इस टीम में निकोलस पूरन, टिम डेविड, जेसन रॉय, ड्वेन ब्रावो जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं।

कुछ इस प्रकार के हैं Kieron Pollard के आकड़े

अगर बात करें कैरिबियाई ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) के IPL करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने इस टीम के लिए बहुत अधिक रन बनाए हैं और इसके साथ ही टीम को 5 मर्तबा चैंपियन बनाने में भी इनका योगदान था। कायरन पोलार्ड ने अपने करियर में खेले गए 189 आईपीएल मैचों की 171 पारियों में 28.7 की औसत और 147.3 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 अर्धशतकीट पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – मोहम्मद सिराज को लगा 440 वोल्ट का झटका, टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर, 160 kmph की रफ्तार वाले पेसर ने किया रिप्लेस!

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...