IPL 2025 में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे कीरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि इस टीम के साथ 10 करोड़ में जुड़ेंगे 1

जब भी क्रिकेट की दुनिया में तगड़े हिटर्स का जिक्र किया जाएगा तो उसमें कैरिबियाई बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा। कीरोन पोलार्ड दुनिया भर की क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते हैं और इसी वजह से हर एक जगह पर इन्होंने अपने प्रदर्शन से परचम लहराया है।

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल के भी जाने माने चेहरे रहे हैं और इस टूर्नामेंट में भी इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को दीवाना बनाया है। आईपीएल में ये सबसे सफलतम टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं और मुंबई इंडियंस को 5 मर्तबा चैंपियन बनाने में इनका यह योगदान रहा है। हालांकि कीरोन पोलार्ड ने अब आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है और मौजूदा समय में ये मुंबई इंडियंस के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में वापसी कर सकते हैं Kieron Pollard

Kieron Pollard
Kieron Pollard

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बारे में यह खबर आ रही है कि, कैरिबियाई दिग्गज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड जल्द से जल्द एक मर्तबा फिर से आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं। कीरोन पोलार्ड अभी भी दुनिया की अन्य लीग में हिस्सा ले रहे हैं और आज भी इनकी बल्लेबाजी में पुरानी धार दिखाई दे रही है। इसी वजह से कई लोगों का दावा है कि, ये जल्द से जल्द आईपीएल में वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

RCB का हिस्सा बन सकते हैं Kieron Pollard

मुंबई इंडियंस के मौजूदा कोच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के बारे में यह खबर आ रही है कि, IPL 2025 से पहले ये अपने संन्यास से वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आगामी सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा कीरोन पोलार्ड को RCB के द्वारा भारी भरकम कीमत दी जा सकती है।

कुछ इस प्रकार है Kieron Pollard का क्रिकेट करियर

अगर बात करें कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने आईपीएल करियर के सभी मैच मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 189 मैचों की 171 पारियों में 28.67 की औसत और 147.32 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इन्होंने आईपीएल में 218 चौके और 223 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 8.79 की इकॉनमी रेट से 69 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...