Kieron Pollard Blistering Fifty In CPL: दुनिया भर में समय-समय पर अलग-अलग टी20 खेली जाती हैं और इस समय वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल का रोमांच अपने चरम पर है। इस टी20 लीग में कई धाकड़ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, इसमें वेस्टइंडीज की कप्तानी कर चुके कीरोन पोलार्ड का नाम भी शामिल है। पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल को कई साल पहले अलविदा कह दिया था लेकिन उनका बल्ला अभी भी पुराने रंग में नजर आ रहा है।
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इंटरनेशनल क्रिकेट और फिर आईपीएल से संन्यास लेने के बावजूद अन्य लीग में खेलना जारी रखा है। कुछ समय पहले तक उनका बल्ला ज्यादा नहीं चल रहा था लेकिन सीपीएल के इस सीजन में वह लगातार रन बना रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पोलार्ड अभी भी टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल में चमक बिखेरने का दमखम रखते हैं। पोलार्ड पिछली तीन पारियों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसमें एक पारी बीते शनिवार को आई।
गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ Kieron Pollard का तूफानी पचासा
6 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में ट्रिनबागो की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए संघर्ष कर रही थी और उसके टॉप के बल्लेबाज ज्यादा तेजी से रन बना पाने में नहीं सफल हो पाए। ऐसे में 16वें ओवर में जब 95 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा तो नंबर 6 पर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) बल्लेबाजी के लिए आए। पोलार्ड से उम्मीद थी कि वह आखिरी के ओवरों में धमाल मचाएंगे और उन्होंने बिलकुल ऐसा ही किया।
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया और रनों की गति को बढ़ाने का प्रयास किया ताकि उनकी टीम 150 से ज्यादा का स्कोर बना पाए। पोलार्ड ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए और मात्र 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। वह आखिरी तक नाबाद रहे और 18 गेंदों में 54 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के भी शामिल रहे। इस तरह उन्होंने बाउंड्री की मदद से 10 गेंदों में ही 50 रन बना डाले।
पोलार्ड की पारी के बावजूद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को मिली हार
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की तूफानी पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 167/5 का स्कोर बनाया। टीकेआर के लिए दूसरे टॉप स्कोरर डैरेन ब्रावो रहे, जिन्होंने 35 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। 168 के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन आखिरी ओवर में 3 विकेट शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया। गुयाना की टीम की तरफ से शाई होप ने 53 और शिमरोन हेटमायर ने 49 रनों का योगदान दिया। वहीं ड्वेन प्रिटोरियस ने 14 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली।
CPL 2025 में कीरोन पोलार्ड का अब तक शानदार रहा है प्रदर्शन
हाल ही टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे करने 38 वर्षीय कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के लिए CPL 2025 का सीजन अभी तक काफी शानदार रहा है। पोलार्ड इस सीजन कुछ इस अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए हैं, जैसी वह पहले किया करते थे। गेंदबाजों के लिए पोलार्ड को आखिरी में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है।
मौजूदा सीजन में कीरोन पोलार्ड ने 9 मैचों की 8 पारियों में चार बार नॉट आउट रहते हुए 72.75 की औसत से 291 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 185.35 का रहा है। वहीं उनके बल्ले से 3 ताबड़तोड़ अर्धशतक भी आए हैं।
आपको बता दें कि कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की गिनती टी20 के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है। पोलार्ड गेंद और बल्ले, दोनों से एक मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि, अब वह गेंदबाजी कम करते हैं लेकिन बल्ले से अभी भी धमाल मचा रहे हैं। पोलार्ड ने 2022 में अप्रैल के महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट (Kieron Pollard International Retirement) को अलविदा कह दिया था और फिर उसी साल नवंबर में मुंबई इंडिंयस के लिए 13 सीजन खेलने के बाद आईपीएल से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
FAQs