Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अन्य टी20 लीग में अभी भी उनका जलवा बरकरार है। पोलार्ड की बल्लेबाजी आज भी गेंदबाजों के लिए काल बनी हुई है और उनके इस अंदाज को देखकर काफी लोगों को अभी भी लगता है कि उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर जल्दबाजी कर दी।
अब कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक बार फिर से सभी को ऐसा ही सोचने पर मजबूर कर दिया है। पोलार्ड ने ILT20 के मौजूदा सीजन में अपनी टीम एमआई अमीरात के आखिरी लीग मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 30 रन जड़कर सनसनी मचा दी है।
ILT20 के मौजूदा सीजन के सबसे सफल गेंदबाज को कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने बनाया निशाना

इंटरनेशनल लीग टी20 के मौजूदा सीजन के सबसे सफल गेंदबाज वकार सलामखेल हैं लेकिन जब उनका सामना कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) से हुआ तो फिर कहानी ही अलग देखने को मिली। दुबई कैपिटल्स के 123 के टारगेट का पीछा करने उतरी एमआई अमीरात की पारी का 15वां ओवर सलामखेल करने आए। उस समय पोलार्ड 19 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन इस ओवर के बाद पूरा माजरा ही बदला गया।
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। वहीं, अगली गेंद पर उन्होंने चौका मारा। ओवर की तीसरी गेंद पर पोलार्ड ने दो रन लिए। इसके बाद अगली तीन गेंदों पर पोलार्ड ने बड़े हिट लगाए और छक्कों की हैट्रिक पूरी की। इस तरह ओवर में कुल 30 रन आए और पोलार्ड का स्कोर 25 गेंदों में 42 रन हो गया। पोलार्ड की तूफानी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
6,4,2,6,6,6 BY KIERON POLLARD IN THE SINGLE OVER IN ILT20 🥶
– He is smashing the leading wicket taker of the tournament. 🤯 pic.twitter.com/jYBf4kzF4H
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 27, 2025
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की तूफानी पारी से एमआई अमीरात ने हासिल की जबरदस्त जीत
ILT20 के 29वें मैच में दुबई कैपिटल्स को एमआई अमीरात ने 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया। मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उसकी तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम जैसे-तैसे 20 ओवर में 122/8 का स्कोर बना पाई। इसके बाद, 123 के टारगेट का पीछा करने उतरी एमआई अमीरात को जीत दिलाने में कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अहम भूमिका रही।
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 31 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 44 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी मदद से एमआई की टीम ने 16.4 ओवर में 126/2 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली। पोलार्ड के अलावा टॉम बैंटन ने भी 20 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए।
एमआई अमीरात ने दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में बनाई जगह
ILT20 के मौजूदा सीजन में अब सिर्फ एक ही लीग मैच बचा है और 4 टीमों ने अपने-अपने 10 मैच खेल लिए हैं। एमआई अमीरात भी लीग स्टेज के अपने सभी मैच खेल चुकी है और उसने दुबई कैपिटल्स को आखिरी मुकाबले में हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। एमआई ने अपने 10 लीग मैचों में 7 में जीत दर्ज की और 14 अंक हासिल किए।
टॉप पर डेजर्ट वाइपर्स मौजूद हैं, जिसके 10 मैचों के बाद 16 अंक हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर दुबई कैपिटल्स हैं, जिसके खाते में 10 मैचों में 10 अंक हैं। ये तीनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। चौथी टीम का फैसला गल्फ जायंट्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के नतीजे से होगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी, क्योंकि दोनों के ही 6-6 अंक हैं।
FAQs
कीरोन पोलार्ड ने किस गेंदबाज के ओवर में 30 रन जड़े?
ILT20 लीग में कीरोन पोलार्ड किस टीम की कप्तानी कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: अय्यर-ईशान-गिल की हो सकती न्यूजीलैंड ODI सीरीज में वापसी, बुमराह को मिलेगा आराम, पंत होंगे ड्रॉप