डेविड मिलर (David Miller): साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है. मिलर जब तक मैदान पर होते हैं, विपक्षी टीम राहत की सांस नहीं ले पाती है.
ऐसा ही कुछ रौद्र रूप मिलर ने दिखाया है, जब उन्होंने भारत के पड़ोसी देश के खिलाफ खेलते हुए 280 के स्ट्राइक रेट के साथ शतक जड़ दिया था. मिलर के सामने इस मुकाबले में विपक्षी टीम के गेंदबाज बेबस नजर आये थे और
उन्हें ऑउट भी नहीं कर सके थे.
David Miller ने जड़ा था ताबड़तोड़ शतक
अगर मिलर की बात करें तो वे आक्रामक बल्लेबाज हैं और हमें मैदान पर ऐसा कई बार देखने को मिला है. ऐसा ही कारनाम उन्होंने एक बार भारत के पड़ोसी देश यानी बांग्लादेश के खिलाफ किया था, जब उन्होंने सबसे तेज शतक ठोक दिया था.
दरअसल, मिलर ने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए एक टी-20 मैच के दौरान मात्र 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. डेविड ने अपनी इस पारी में 36 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले थे.
साउथ अफ्रीका ने उस मुकाबले में दर्ज की थी जीत
अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए थे. अफ्रीका के लिए इस मैच में मिलर के अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी 51 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली थी.
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम इस मुकाबले में 18.3 ओवरों में 141 रनों पर सिमट गई और इसी के साथ उन्हें मुकाबले में 83 रनों से हार झेलनी पड़ी. बांग्लादेश के लिए इस मैच में सबसे अधिक सौम्य सरकार ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली.
David Miller का क्रिकेट करियर
मिलर ने साउथ अफ्रीका के लिए सफेद रंग की गेंद में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक अपने करियर में 125 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.41 की औसत और लगभग 141 की स्ट्राइक रेट के साथ 2439 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं.
इसके अलावा 35 वर्षीय ने अब तक 173 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42 की औसत के साथ 4458 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं.
VIDEO: Gambhir-Rohit पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, चोट के चलते 7 महीनों के लिए क्रिकेट से बाहर हुए ये 4 खिलाड़ी